जौनपुर:एकल शिक्षक के भरोसे चल रहा जूनियर हाईस्कूल
जौनपुर:एकल शिक्षक के भरोसे चल रहा जूनियर हाईस्कूल
विक्की कुमार गुप्ता मुंगराबादशाहपुर।नगर के सिपाह मुहल्ला स्थित राजकीय कन्या जूनियर हाई स्कूल में बीते तीन वर्षों से एक शिक्षक के भरोसे संचालित हो रहा है। स्कूल में शिक्षकों के पद रिक्त चलने से अभिभावकों को अपने बच्चों के भविष्य की चिंता सता रही है।
स्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर अभिभावकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कई बार संबंधित विभाग को लिखित व मौखिक अवगत कराया लेकिन विभागीय अधिकारी उदासीन बने हुए हैं।
अभिभावकों का कहना है कि स्कूल में तैनात एक शिक्षक का ज्यादातर समय कार्यालय संबंधित कामकाज के साथी मध्याह्न भोजन योजना की देखरेख में निकल जाता है।
आखिर एक ही शिक्षक सारे विषयों को कैसे पढ़ाया सकता है। छात्रों की पढ़ाई पर प्रतिकूल असर पड़ता है।शिक्षक के छुट्टी पर जाते ही स्कूल में ताला लटक जाता है। प्रभारी प्रधानाध्यापक राजमणि प्रसाद ने बताया कि मार्च 2019 से कोई शिक्षक की नियुक्ति नहीं हुई है।
1 से 8 तक के कक्षाओं में कुल 171 पंजीकृत बच्चे हैं। बच्चों की संख्या के हिसाब से कुल 9 शिक्षकों की नियुक्ति होनी चाहिए। एबीएससी और बीएसए को इस बाबत कई बार अवगत कराया जा चुका है।
इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल ने बताया कि उक्त विद्यालय में रिक्त पद जल्द ही नियमानुसार भर्ती की जाएगी।