जौनपुर:खंड शिक्षा अधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में निकाली गई बरसठी में मतदाता जागरूकता बाइक रैली
25 मई को मतदान करने के लिए शिक्षकों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली।
रिपोर्ट–निशांत सिंह
बरसठी विकास खंड में लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश पर मंगलवार को बरसठी खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से शिक्षकों ने बाइक रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक करने का काम किया है।
शिक्षक संघ अध्यक्ष संतोष सिंह के नेतृत्व में बरसठी के शिक्षकों ने हाथों में मतदाता जागरूकता तख्तियां लेकर सुबह बाइक रैली का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से किया गया।
बाइक रैली सरसरा, हसिया, मियाचक, मनीपुर, बरसठी बाजार,धनीपुर, भन्नौर, हरीपुर, गोठांव, बाजारों और गांवों से होते हुए रैली पुनः बीआरसी पर आकर समाप्त हुआ है।
बाइक रैली के संबंध में शिक्षक संघ अध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि हम सभी शिक्षक मतदाता जागरूकता रैली निकालने का कार्य किए है, ताकि जो चुनाव का महापर्व है वह जनता अपने अधिकारों को समझे और 25 मई को अच्छी लोकतंत्र की सरकार बनाने के लिए जौनपुर के दो लोकसभा मछलीशहर एवं जौनपुर के सांसद चुने। मतदाता राष्ट्रहित के लिए अपना मत दे ताकि हमारा लोकतंत्र मजबूत हो सके। रैली में शिवप्रकाश सिंह ( बब्लू सिंह ) अजय सिंह ( मुन्ना ),राम सिंह,जोगेश चंद्र यादव,अजय सिंह,विकास,अरविंद यादव,अरुण यादव संतलाल गौतम ए आरपी, आनंद कुमार वर्मा ए आरपी आदि लोग शामिल रहे।