जौनपुर:चोर,हत्यारा,रंगदारी,लूटेरा,शराब तस्कर,मादक द्रव्य,व गौकशी से सम्बन्धित 22 अपराधियों की खोली गई हिस्ट्रीशीट

 

@पुलिस अधीक्षक जौनपुर की अभ्यस्त अपराधियों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, चोर, हत्यारा, रंगदारी, लूटेरा, शराब तस्कर, मादक द्रव्य, व गौकशी से सम्बन्धित 22 अपराधियों की खोली गई हिस्ट्रीशीट-
डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में जनपद में घटित अपराधों के अनावरण,अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पूर्व में पेशेवर अपराधियों की गतिविधियों पर निगरानी हेतु उनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई है, जिससे इन अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।

आज दिनांक-24.02.2023 को चोर, हत्यारा, लूटेरा, शराब तस्कर, मादक द्रव्य, व गौकशी से सम्बन्धित जनपद जौनपुर के थाना सरपतहां, खुटहन, शाहगंज, रामपुर, सिंगरामऊ, महराजगंज, मड़ियाहूँ, केराकत, जलालपुर के 22 शातिर अपराधियों को चिन्हित कर उनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई है। जिनका विवरण निम्नवत है-

1.मो0 सुजा पुत्र अब्दुल हलीम निवासी डकहा थाना सरपतहाँ जौनपुर।
2. शिवशंकर यादव पुत्र रामप्यारे यादव निवासी बरबसपुर थाना सरपतहाँ जौनपुर।
3. शकील पुत्र जमीनल उर्फ बादशाह निवासी पटैला थाना खुटहन जौनपुर।
4. सुफीयान उर्फ नाटे पुत्र मुमताज निवासी बड़ागांव थाना शाहगंज जौनपुर।
5. सहनवाज पुत्र गयाशुद्दीन निवासी बड़ागांव थाना शाहगंज जौनपुर।
6. आलोक दीक्षित पुत्र अखिलेश दीक्षित निवासी आशापुर थाना रामपुर जौनपुर।
7. शाहिद पुत्र निजामुद्दीन उर्फ पलेटी निवासी मिश्रौली थाना सिंगरामऊ जौनपुर।
8. शाहिद पुत्र असलम निवासी लमहन थाना महराजगंज जौनपुर।
9. संजीव कुमार उर्फ गोरे यादव पुत्र श्यामबहादुर यादव निवासी कल्यानपुर थाना मड़ियाहूँ जौनपुर।
10. जानसन यादव पुत्र लालता यादव निवासी देवापार थाना मड़ियाहूँ जौनपुर।
11. मो0 सलमान राईन पुत्र गुलाब सरवर निवासी मोहल्ला भण्डरिया टोला थाना मड़ियाहूँ जौनपुर।
12. मेराज अहमद पुत्र स्व0 बाबू अहमद निवासी कसाबटोला थाना मड़ियाहूँ जौनपुर।
13. विकास सिंह उर्फ आशु सिंह पुत्र चन्द्र प्रकाश सिंह उर्फ पप्पू सिंह निवासी पट्टी थाना रामपुर जौनपुर।
14. उमेश यादव उर्फ पिन्नी पुत्र दुधनाथ यादव निवासी नान्हूपुर निहालपुर थाना केराकत जौनपुर.
15. यशबीर सिंह उर्फ यश पुत्र रामनयन सिंह निवासी मोतीविहार कोलोनी थाना शाहगंज जौनपुर।
16. विजय कुमार गौतम पुत्र सुखई गौतम निवासी सवसां थाना महराजगंज जौनपुर।
17. विशाल सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी भंगेरी थाना रामपुर जौनपुर।
18. सौरभ गुप्ता पुत्र छोटे लाल गुप्ता निवासी बदलपुर थाना जलालपुर जौनपुर।
19. दिनेश सोनकर पुत्र छोटेलाल सोनकर निवासी मझवाकला थाना जलालपुर जौनपुर।
20. आशीष यादव उर्फ लोदी यादव पुत्र स्व0 रामदुलार यादव निवासी बनपुरवा देवापार थाना मड़ियाहूँ जौनपुर।
21. मो0 जहीर कुरैशी उर्फ जहीर अहमद पुत्र मो0 सगीर अहमद निवासी बसाव टोला थाना मड़ियाहूँ जौनपुर।
22. रिंकज यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी बिरमपुर थाना खुटहन जौनपुर।

नोट-जिनकी एक बार हिस्ट्रीशीट खुल जाती है वह आजीवन रहती है।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्र के शातिर अपराधियों के अपराध का विश्लेषण कर उनके कृत्यो पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु हिस्ट्रीशीट खोलने हेतु निर्देशित किया गया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update