जौनपुर:जमीन की नापजोख को लेकर ग्राम प्रधान और लेखपाल आपस में भिड़े,एक दूसरे की कर दी धुनाई, मौजूद लोगों ने किया बीच बचाव
जौनपुर:जमीन की नापजोख को लेकर ग्राम प्रधान और लेखपाल आपस में भिड़े,एक दूसरे की कर दी धुनाई, मौजूद लोगों ने किया बीच बचाव
दोनों ने थाने में दी तहरीर पुलिस जांच में जुटी
जौनपुर से पंकज राय की रिपोर्ट
खबर जौनपुर के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र से है
पंचायत भवन, चकमार्ग, नाली आदि जमीन की नापजोख के मामले को लेकर गुरूवार को बिझवार सारंग गांव के ग्राम प्रधान और लेखपाल आपस में भिड़ गए। दोनों ने एक दूसरे की जमकर धुनाई की। दोनों ने ही गौराबादशाहपुर थाना में एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है।
जानकारी के मुताबिक मुफ़्तीगंज ब्लाक के बिझवार सारंग गांव के ग्राम प्रधान रमेश नागर और लेखपाल रामेश्वर यादव के बीच कई महीने से तनातनी है। गुरुवार को लेखपाल गांव में गया था। जहां ग्राम प्रधान ने उससे गांव की पंचायत भवन और चकमार्ग की पैमाइश के लिए कहा।
लेकिन लेखपाल ने मना कर दिया जिसको लेकर दोनों में तू तू मैं मैं होने लगा। इसी दौरान दोनों में जमकर धुनाई शुरू हो गई वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया।
दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ गौरा बादशाह पुर थाने में तहरीर दी है। थानाध्यक्ष लक्ष्मण विक्रम सिंह ने बताया कि दोनों ओर से तहरीर मिली है। आरोपों की जांच की जा रही है।