जौनपुर:टूरिस्ट बस ने रोडवेज में मारी टक्कर एक महिला की मौत,बीस जख्मी

जौनपुर:टूरिस्ट बस ने रोडवेज में मारी टक्कर एक महिला की मौत,बीस जख्मी
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर-वाराणसी-लखनऊ नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की रात लगभग 9 बजे जलालपुर चौराहा पर एक टूरिस्ट बस और रोडवेज की जोरदार भिड़ंत मे उर्मिला वर्मा (45) पत्नी जितेंद्र वर्मा निवासिनी जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
दोनो बसो मे मिलाकर लगभग डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गये।
घायलो मे अमन यादव 21 वर्ष, इन्द्रावती 50 वर्ष, नीतू 27 वर्ष, खुशबू 22 वर्ष और पांच लोगो को गंभीर हालत मे सीएचसी रेहटी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।सभी सुलतानपुर जिले के जयसिंह पुर गांव के निवासी बताये गये है।
गौरतलब हो कि जौनपुर डिपो की रोडवेज बस जौनपुर से वाराणसी की तरफ जा रही थी,तभी पीछे से तेज रफ्तार से आयी एक टूरिस्ट बस ने रोडवेज को ओवर टेक के प्रयास मे पीछे से टक्कर मार दी।जिससे रोडवेज बस का पिछला सीसी टूट गया।
टूरिस्ट बस रोडवेज बस से भिड़ गयी।इसके बाद तेज आवाज और यात्रियो की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने किसी तरह शीशा आदि तोड़कर यात्रियो को बाहर निकाला।
इसके बाद घटना की सूचना पुलिस और अस्पताल को दी गयी।टूरिस्ट बस मे करीब 40 और रोडवेज मे 30 यात्री बैठे हुए थे।टूरिस्ट सुलतानपुर के जयसिंहपुर से मैहर माता के स्थान पर मध्य प्रदेश दर्शन के लिए जा रहे थे ।
घायलो मे अधिकांश टूरिस्ट बस पर सवार थे।दुर्घटना के बाद सीएचसी रेहटी के अधीक्षक डा० आलोक सिंह के नेतृत्व मे शैलेंद्र सिंह ,सपन,प्रदीप,सौरभ डा०हेमन्त आदि लोग मौकास्थल पर पहुँच कर घायलो का उपचार किया।
वही पर मृतका की बेटी राधिका वर्मा (15) भीड़ के साथ बैठी थी उसको पता नही था कि उसकी माँ अब इस दुनिया मे नही है । राधिका ने ही पुलिस और मिडिया को पूरी बात बताई।