जौनपुर:टोल प्लाजा पर दो पशु तश्कर गोवंश के साथ गिरफ्तार
टोल प्लाजा पर दो पशु तश्कर गोवंश के साथ गिरफ्तार
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर।थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह लगभग पांच बजे सरकोनी हौज में नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा पर गोवंश से लदी पिकअप का एक्सल टूट जाने से पिकअप टोल प्लाजा पर रूक गयी ।
तब ड्राइवर व खलासी गाड़ी छोड़कर भागने लगे ड्राइवर को भागता देख टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने दौड़ाकर दोनों को पकड़ लिया ।
और इसकी सूचना पुलिस को दे दिया । टोल प्लाजा के मैनेजर तिलक सिंह ने बताया की यह तो अच्छा हुआ गाड़ी का एक्सल टूट गया वर्ना ड्राइवर पिकअप को ड्यूटी कर रहे लड़को को रौंदते हुए निकल जाता ।
जब ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भागने लगा तो मुझे लगा कहीं गाड़ी में बम वगैरह तो नहीं है जो टोल प्लाजा पर छोड़कर भाग रहा है ।
फिर टोल प्लाजा के लड़कों ने दौड़ाकर दोनों ड्राइवर व खलासी को पकड़ा और गाड़ी का पर्दा खोलकर देखा तो गोवंश लदे मिले । फिर इसकी सूचना पुलिस को दे दिया गया ।
सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंचकर पिकअप और ड्राइवर तथा खलासी को अपने कस्टडी में ले लिया ।
इंस्पेक्टर रमेश यादव ने बताया कि बिना नम्बर के पिकअप में 2 गाय तथा 6 साड़ लदे थे ।
पकड़े गये दोनों व्यक्तियों में एक गणेश पटेल निवासी चुनार मिर्जापुर और दूसरा दीपक पासवान निवासी बिहार है।
इन्होंने बताया कि इन सभी गोवंशों को मछलीशहर क्षेत्र से लेकर आ रहे थे और बिहार जाने वाले थे लेकिन गाड़ी ने धोखा दे दिया ।
इंस्पेक्टर ने यह भी बताया कि इन दोनों के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया गया ।