जौनपुर:तहसील की हर समस्याओं का निस्तारण करने का करूंगा प्रयास- नवागत उप जिलाधिकारी
जौनपुर:तहसील की हर समस्याओं का निस्तारण करने का करूंगा प्रयास- नवागत उप जिलाधिकारी
मड़ियाहूं (जौनपुर ) जिले के समस्त तहसीलो से अधिक मुकदमे और समस्या मड़ियाहूं तहसील में समाहित है। मै तहसील की हर समस्या का निस्तारण करने का प्रयास करूंगा जिससे बार एवं बेंच का संबंध अच्छा बना रहे।
उक्त बाते गुरुवार को स्थानीय तहसील सभागार में नवागत उप जिलाधिकारी लाल बहादुर ने अधिवक्ताओं के बीच परिचय समारोह के दौरान कहीं। उन्होंने कहा की जिले पर ज़ब मीटिंग होती है। इस तहसील का नाम सबसे ऊपर रहता है।
इस दौरान अधिवक्ताओं ने उप जिलाधिकारी को अपना परिचय देते हुए तहसील की समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान तहसीलदार राम सुधार राम ,नायब तहसीलदार संतोष कुमार सिंह, बार अध्यक्ष हंसराज यादव, पूर्व बार अध्यक्ष मोहन लाल यादव, चंद्रेश यादव, पृथ्वीराज पांडेय, इरफान अहमद, अरुण कुमार सिंह, अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, जमुना प्रसाद शर्मा, राकेश गौतम, रमेश गौतम, गुलाब दुबे, रामाश्रय यादव, केवल यादव, जयशंकर मिश्रा, अमरनाथ बिंद समेत काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।