जौनपुर:तीन दिन से विद्युत आपूर्ति ठप होने से उपभोक्ताओं का गुस्सा फूटा, व्यापार मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में विद्युत उपकेंद्र का किया घेराव, अधिशासी अभियंता को बनाया बंधक
जौनपुर:तीन दिन से विद्युत आपूर्ति ठप होने से उपभोक्ताओं का गुस्सा फूटा,
व्यापार मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में विद्युत उपकेंद्र का किया घेराव, अधिशासी अभियंता को बनाया बंधक
विक्की कुमार गुप्ता/जौनपुर। तीन दिन से मुंगराबादशाहपुर नगर फीडर की विद्युत आपूर्ति ठप होने से शनिवार को उपभोक्ताओं का धैर्य जवाब दे दिया तथा वह व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक कुमार गुप्त के नेतृत्व में विद्युत उपकेंद्र मुंगराबादशाहपुर पर एकत्रित हो कर धरने पर बैठ गए।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे अधिशासी अभियंता विद्युत रामानंद मिश्रा को आक्रोशित उपभोक्ताओं ने बंधक बनाकर नगर सहित अन्य सभी फीडरों की विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की।
तीन दिन से विद्युत आपूर्ति ठप होने से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने शनिवार को अपराह्न 11 बजे व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक कुमार गुप्त के साथ विद्युत उपकेंद्र मुंगराबादशाहपुर कार्यालय पर पहुंच कर धरना प्रदर्शन करने लगे ।
इस सम्बन्ध में व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि तीन दिन से विद्युत कर्मियों द्वारा जानबूझ कर मुंगराबादशाहपुर नगर फीडर के साथ ही अन्य फीडरो की विद्युत आपूर्ति ठप कर दी गई थी ।
जिसके कारण जहां जनजीवन प्रभावित हो गया है तथा लोग एक एक बूंद पानी के लिए तरसने लगे वहीं समूचा नगर अंधेरे में डूबा रहा। व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक कुमार गुप्त ने धरना प्रदर्शन करने की सूचना जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को देकर लोगों के साथ धरने पर बैठ गए ।
जिलाधिकारी के निर्देश पर जैसे ही अधिशासी अभियंता विद्युत मछली शहर रामानंद मिश्रा विद्युत उपकेंद्र पहुंचे व्यापारियों ने उन्हें घेर कर बंधक बना लिया।
अधिशासी अभियंता रामानंद मिश्रा ने नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बहाल कराने का आश्वासन देते हुए व्यापारियों को समझा-बुझाकर धरना प्रदर्शन समाप्त करने की अपील की ।
अधिशासी अभियंता रामानंद मिश्रा ने विद्युत सुपरवाइजर जौनपुर सुशील कुमार सिंह को बुलाकर जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल किए जाने का निर्देश दिया ।
विद्युत सुपरवाइजर ने कुछ लाइन मैनों के सहयोग से मुंगराबादशाहपुर नगर फीडर के विद्युत तारों में आए फाल्टों को ठीक कर विद्युत बहाल करने के बाद प्रदर्शन को समाप्त कर दिया।
व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक कुमार गुप्ता ने एक संविदा लाइन मैन की भूमिका को संदिग्ध करार देते हुए आरोप लगाया।
इस अवसर पर विश्वनाथ जायसवाल, शैलेंद्र साहू ,तहसीमुल हक बन्ने,नीलम गुप्ता उमाशंकर चौरसिया आलोक साहू अरविंद साहू बच्चा दीपक गुप्ता ,मुकुल उपाध्याय, राजकुमार, हरिशंकर,नीरज जायसवाल , विनोद चौरसिया अमित जायसवाल सहित भारी संख्या में उपभोक्ता शामिल रहे।