जौनपुर:दबंग प्रधान ने महिला लेखपाल के साथ की अभद्रता,राजस्व रिकॉर्ड छीन कर फाड़ दिया, ग्राम प्रधान के खिलाफ राजस्व कर्मियों ने दी तहरीर, हड़कंप

जौनपुर:दबंग प्रधान ने महिला लेखपाल के साथ की अभद्रता,राजस्व रिकॉर्ड छीन कर फाड़ दिया,
ग्राम प्रधान के खिलाफ राजस्व कर्मियों ने दी तहरीर, हड़कंप
जौनपुर।सोंधी ब्लाक के एक दबंग सपा नेता और ग्राम प्रधान ने बुधवार को अपने ही गांव में सरेआम एक महिला लेखपाल शालिनी कटियार को धक्का देते हुए स्कूटी समेत जमीन पर गिरा दिया।
इसके बाद उनके हाथ से खसरा व अन्य राजस्व रिकॉर्ड छीन कर फाड़ दिया। महिला लेखपाल के साथ अभद्र व्यवहार से आक्रोशित शाहगंज लेखपाल संघ का प्रतिनिधिमंडल खेतासराय थाने पहुंच गया।
और दबंग ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दे दी।
शाहगंज तहसील की महिला लेखपाल शालिनी कटियार बुधवार अपराहन 4:30 बजे खेतासराय थाना क्षेत्र के नौली ग्राम सभा में प्रदेश सरकार की विशेष प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के तहत ग्राम सभा की जमीन देखने गई थी।
लेखपाल कुछ ग्रामीणों के साथ उक्त जमीन से जुड़ा खसरा और राजस्व रिकॉर्ड निकालकर भूमि का मौके पर सत्यापन कर रही थी।
इस दौरान दबंग ग्राम प्रधान सपा नेता रोशन लाल राजभर को खबर लगी तो वह अपने कुछ मनबढ़ किस्म के युवकों को लेकर मौके पर पहुंच गया।
आरोप है कि ग्राम प्रधान ने लेखपाल से कड़े शब्दों में कहा कि जल जीवन मिशन योजना के लिए गांव में कोई जमीन खाली नहीं है। मेरे गांव में अपने मन से कोई कार्य मत किया करिए।
यहां जब आना हो तो हमें पहले सूचना दिया करिए।
लेखपाल ने इसी बात का प्रतिकार किया तो ग्राम प्रधान आग बबूला हो गया और उन्हें स्कूटी से धक्का देते हुए जमीन पर गिरा दिया।
अचानक हुए इस घटनाक्रम से गांव में खासा बवाल हो गया। ग्रामीण भी हतप्रभ रह गए। कुछ लोगों ने बड़ी मुश्किल से बीच-बचाव करके मामले को शांत कराते हुये
महिला लेखपाल शालिनी कटियार को वहां से गाड़ी समेत सुरक्षित निकाला।
महिला लेखपाल ने मामले की सूचना उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ शाहगंज तहसील अध्यक्ष विकास सिंह व पूर्व जिलाध्यक्ष संजय कुमार को देते हुए एसडीएम शाहगंज अंकित कुमार को फोन करके तुरंत सूचना दी ।
एसडीएम ने महिला कर्मचारी को तत्काल खेतासराय थाने पहुंच कर मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया। जिसके बाद शाहगंज तहसील अध्यक्ष विकास सिंह, कस्बा कानूनगो संजय राय, ऋतुराज चौधरी, संजय कुमार व शालिनी कटियार ने खेतासराय थाने में पहुंच कर दबंग ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दिया है।
इस संबंध में खेतासराय थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।