जौनपुर:देवदूत वानर सेना का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए गए शैलेंद्र साहू
जौनपुर:देवदूत वानर सेना का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए गए शैलेंद्र साहू-
जनपद जौनपुर में कोरोना काल में मरीजों को ब्लड, प्लेटलेट दिलवाकर करते थे मदद
रिपोर्ट-विक्की कुमार गुप्ता
मुंगरा बादशाहपुर। कस्बे के गुड़हाई निवासी समाजसेवी शैलेंद्र साहू को देवदूत वानर सेना के संरक्षक व पिछड़ा आयोग के डिप्टी डायरेक्टर अजीत प्रताप सिंह ने प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया।
शैलेन्द्र साहू कोरोना काल से ही देवदूत वानर सेना से जुड़े हुए हैं, उस समय जब आक्सीजन की कमी की बात चल रही थी तब शैलेंद्र मुंगरा बादशाहपुर के लोगो से चंदा मांग कर आक्सीजन कंसल्टेंट मशीन खरीद डाले, लोगो की मदद करना, रक्तदान में टीम के साथ भाग लेना, और जो काम बताया गया पूरे लगन से सक्रिय रहे।
शैलेन्द्र साहू की सक्रियता का परिणाम यह रहा कि कैथापुर,गांव में पानी मे फ्लोराइड आने से बच्चों के हाथ पांव टेढ़े हो रहे थे,
वानर सेना के लोगो ने आवाज उठाई तो,स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम पहुँच गई, और वँहा टँकी बननी प्रस्तावि हो गई,एक अकेली गर्भवती महिला को रात में अकेली सुनसान जगह पर भटकते देखा कि महिला के साथ कोई घटना न घट जाए उस महिला को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए रात भर एसपी आईजी व थाना प्रभारी के सम्पर्क में में रहे
सुबह जिला अस्पताल में महिला का पूरा चेकअप करा कर महिला संरक्षण केन्द्र में भेजवाया था।आज देवदूत वानर सेना का उत्तर प्रदेश का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है जो क्षेत्रवासियों में हर्ष है लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं।
बधाई देने वालों में मनोज कुमार त्रिपाठी, राकेश मिश्रा,राजन सिंह, राजीव कुमार गुप्ता, पूर्व अंजुम सदर रेयाज अहमद, तीर्थराज ऊमर वैश्य, बृजेश कुमार गुप्ता, शेखर आंनद, अम्बिका अखण्ड प्रताप सिंह, धर्म सिंह, बृजेश यादव,फैमी अंसारी, फ़हीम अंसारी, मोहम्मद खालिद, अनिल कुमार भूरे, विपिन कुमार, शिवप्रसाद बबलू, राजीव केसरी,राजेश कुमार श्रीवास्तव, दीपक गुप्ता,राजू पटेल, मनीष मौर्या, मिथिलेश प्रजापति, आशीष जायसवाल, लवकुश मोदनवाल, विरेन्द्र बिंद,दीपक गुप्ता, राजेश ठठेर आदि लोगों ने दिया।