जौनपुर:नगर पंचायत के इतिहास मे प्रथम चेयरमैन रामपुर का कौन बनेगा,राजनैतिक गलियारे मे इसको लेकर चर्चा परिचर्चा शुरु

नगर पंचायत के इतिहास मे प्रथम चेयरमैन रामपुर का कौन बनेगा,राजनैतिक गलियारे मे इसको लेकर चर्चा परिचर्चा शुरु

रामपुर नगर पंचायत के इतिहास मे देखिए कौन बनता है प्रथम चेयरमैन, जल्द चुनाव होने की संभावना,विनोद कुमार जायसवाल सहित दो दर्जन के आस पास लोग अध्यक्ष पद पाने के लिए सक्रिय नजर आ रहे
जौनपुर।

जिले के रामपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर लोग उत्साहित है।

भावी उम्मीदवार के रुप मे दो दर्जन से अधिक लोग अपना,अपना भाग्य आजमाने के लिए जनता के बीच उतर चुके है,

मतदाताओ का मन फेर किया जा रहा है,अपनी,अपनी ओर उनके मन को करीब लाकर अपना बनाया जा रहा है।

ताकि चुनाव के समय लोग मत का दान करके नगर पंचायत अध्यक्ष पद की गरिमा से उस वंदे को नवाज सकेगे जिस पर मालिक मेहरबान होगा

नगर पंचायत के इतिहास मे प्रथम चेयरमैन रामपुर का कौन बनेगा,राजनैतिक गलियारे मे इसको लेकर चर्चा परिचर्चा शुरु हो गया है,चुनाव को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नही हुआ है

लेकिन संभावना जताया जा रहा है कि दिसंबर माह मे चुनाव तिथि मुकर्रर हो सकता है

रामपुर मे काफी चहल पहल है,शहर जैसा माहौल प्रतीत होता है,लेकिन धरातल की जमीन खिसकी,खिसकी नजर आ रही है

जगह जगह जलभराव है,जल निकासी की नही है व्यवस्था जिससे काका गली सहित अन्य जगहों पर जलजमाव लगा हुआ है जिससे आने जाने में काफी नगरवासियों को समस्या का सामना करना पड़ता है, संक्रमण भी फैलने की आशंका बनी हुई है,उबड खाबड सड़को की अपनी व्यथा है,कब सुधरेगी समय के गर्भ मे है

इतना जरुर है नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए ऐसे उम्मीदवार का चयन करना जरुरी हो जाता है जो सचमुच मे सत्य निष्ठा से बिना किसी भेदभाव के गरिमामयी पद का गौरव बनकर जनमानस की सेवा करते हुए नगर पंचायत के सर्वागीण विकास की ओर ले जा सके

अब यह निर्णय मतदाता को लेना है किसको नगर पंचायत
अध्यक्ष के ताज से नवाजती है

विनोद कुमार जायसवाल,श्यामधर मिश्रा, छेदीलाल जायसवाल,आद्या प्रसाद गिरी मनीष जायसवाल, धीरेंद्र यादव उर्फ पप्पू, महेंद्र जायसवाल सहित दो दर्जन से अधिक लोगो की होर्डिंग भावी नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के रुप मे नगर के चुनावी फिजा मे दिख रहा है

सभी प्रत्याशी नगर के आम जनमानस के आशीर्वाद का आकांक्षी है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update