जौनपुर:पाइप काटकर पांच हार्सपावर का सबमर्सिबल पंप हुआ चोरी
पाइप काटकर पांच हार्सपावर का सबमर्सिबल पंप हुआ चोरी
पवांरा अन्तर्गत आने वाले गांव बामी में गिरोह बन्द चोरों ने पांच हार्सपावर सबमर्सिबल पंप की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। गांव के ही अरविंद उपाध्याय जिनकी चक उनके घर से करीब 300 मीटर दूर है 6 माह पूर्व नया सबमर्सिबल पंप लगाया था।
शुक्रवार की सुबह जब वह अपने चक पर गये तो उन्होंने देखा कि पाइप कई टुकड़ों में काटकर खेत में बिखरी पड़ी हैं और सबमर्सिबल पंप गायब है। प्रधान पति शैलेंद्र सिंह सहित ग्रामीणों ने मौके पर जाकर घटना स्थल को देखा और इसकी निन्दा की।
इस सम्बन्ध में पीड़ित ने थाने में जाकर तहरीर दी है जिस पर थानाध्यक्ष ने शनिवार को मौके वारदात पर आने को कहा है। पीड़ित का कहना है कि पाइप और पंप सहित कुल 50 हजार का नुक़सान हुआ है। गौरतलब है कि बामी गांव के सीमा से बाहर- बाहर नहर गुजर जाती है तालाबों का अस्तित्व समाप्त होने के बाद ज्यादातर किसान डीजल इंजन और बिजली मोटर से ही सिंचाई करते हैं।
सैकड़ों किसान तो ऐसे हैं जिनके पास एक से अधिक पम्पिंग सेट हैं जो दूर दराज में हैं ऐसे में किसानों को रात में इनकी रखवाली करना सम्भव नहीं है बीते कई वर्षों बाद ऐसी घटना घटने से वे चिन्तित हैं। समय रहते इन गिरोह बन्द चोरों पर लगाम न लगी तो ये किसानों के सामने बड़ी समस्या खड़ी करेंगे।