जौनपुर:प्यार किया तो डरना क्या! घरवाले को मंजूर नहीं था रिश्ता, प्रेमी जोड़े ने भागकर मंदिर में रचाई शादी
प्यार किया तो डरना क्या! घरवाले को मंजूर नहीं था रिश्ता, प्रेमी जोड़े ने भागकर मंदिर में रचाई शादी
ना बैंड ना बाजा- ना बराती, सात फेरे लेकर एक दूजे के हुए प्रेमी-प्रेमिका
रिपोर्ट-अशोक कुमार दुबे
Hind24Tv जौनपुर। प्यार करने वाले कभी डरते नहीं, जो डरते हैं वह प्यार करते नहीं…। ऐसा ही कुछ मामला यूपी के जौनपुर जिले से हैं जहां दोनों प्यार करनेवाले एक मंदिर में विवाह रचाया। इस अनोखे विवाह में ना बैंड बाजा था और ना ही बराती. मात्र 10 मिनट में ही दूल्हे ने दुल्हन के साथ सात फेरे लेकर एक दूजे के हो गये।
कहां जाता है, “दो प्यार करने वालों पर दुनिया जब- जब पहरा लगाएगी,मोहब्बत बढ़ती जाएगी…। जी हां, इसी तर्ज पर जौनपुर के मीरगंज थाना क्षेत्र के बरामा गाँव के मौसम गौतम पुत्री चंद्र शेखर गौतम 21 वर्ष और प्रेमी सौरभ गौतम पुत्र हौसला प्रसाद 22 वर्ष रामपुर थाना क्षेत्र के अकरा ग्राम भिउरा के रहने वाले हैं, इन लोगो का प्यार तीन वर्षों से चल रहा था ।
लड़की ने बताया कि शादी करने के लिए डेढ़ साल पहले घर वाले को बताया था लेकिन घर वाले तैयार नहीं हुए। इसलिए हम दोनों ने घर से भागकर पहले कोर्ट मैरिज किया फिर मंदिर में जाकर शादी कर ली।
विवाह के गवाह बने राहगीर, मोबाइल में कैद की तस्वीर
दोनों प्रेमी के विवाह के गवाह राह चलते राहगीर हुए, लोगों ने अनोखी शादी की तस्वीर भी अपने मोबाइल में कैद किया। मात्र 10 मिनट के अंदर हुए इस विवाह के बाद दूल्हा-दुल्हन ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया । विवाह लड़की की मर्जी से हुई है उसने कहा कि वह इस विवाह से बहुत खुश हैं
मांग में सिंदूर भरकर साथ जीने मरने का किया वादा
प्रेमी कहना है कि अगर घरवाले विवाह को मान्यता नहीं देंगे, तो वहां यही रहा कर कोई काम धंधा करेगा और अपना घर यहीं पर बसा लेगा, वही लड़की भी इस विवाह से खुश है । इस अनोखे विवाह में राह चलते लोग बराती थे. वही प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरकर साथ जीने मरने का वादा किया है