जौनपुर:बरसठी में सरकारी जमीन कब्जा करने का लगाया आरोप
जौनपुर:बरसठी में सरकारी जमीन कब्जा करने का लगाया आरोप
रिपोर्ट-अजय कुमार सैनी
बरसठी: बरेठी गांव में चकमार्ग की भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए भाजपा मंडल मंत्री चंद्रशेखर सिंह ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पोर्टल सहित लेखपाल व ग्राम प्रधान से शिकायत की ।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया की चकमार्ग व बंजर खाते की भूमि को नरेंद्र महेंद्र कुमार/जगमोहन चक इंग्लिश मोहम्मद हनीफ में आराजी संख्या 83 चक मार्ग व आराजी संख्या 79 बंजर भूमि पर कब्जा कर लिया गया
दबंगों के साथ ट्रैक्टर से जोतकर इसकी जानकारी हल्का लेखपाल शम्भू प्रजापति व ग्राम प्रधान बरेठी उमाशंकर यादव कैलाश यादव को दिया गया लेकिन आज तेइस नवम्बर को भी न लेखपाल शम्भू प्रजापति और न बरेठी गाँव के मुखिया जी द्वारा कब्जा करने वाले और कब्जाई गया आराजी पर आकर कोई कार्यवाही की गई
इससे साफ जाहिर होता है कि सबको मिलाकर अतिक्रमण किया गया है अभी इसी गाँव में पंचायत भवन की जमीन खोजने का कार्य चल रहा है वही गाँव में पिच रोड पर कटवार कारोपर चौराहे की अधिक कीमती जमीन पर मिली भगत से दबंगों पूजीपतियो को कब्जा करने के लिए सहयोग किया जा रहा है हल्का लेखपाल शम्भू प्रजापति के सूचना के बावजूद उनको समय न होना साफ संकेत हो रहा है
कि उनके सहयोग से जोतकर कब्जा किया गया है इसलिए इसकी जानकारी प्रधान बरेठी लेखपाल शम्भू प्रजापति तहसीलदार मड़ियाहूं व उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं को फोन द्वारा सूचना दिया गया है चंद्रशेखर सिंह के द्वारा सूचना देने को अपना नैतिक जिम्मेदारी समझा इसलिए सूचना दिया
जहाँ सरकार अपने सरकारी भवन नहीं बना पा रही है वहाँ जिम्मेदार लोगों के सह से जोतकर सरकारी जमीन कब्जा करने वाले का सहयोग किया जा रहा है घोर भ्रष्टाचार है
इसलिए तत्काल कार्यवाही होनी चाहिए और पंचायत भवन यही आराजी संख्या 79 जो बंजर भूमि है इसीमे बनने योग्य है अगर इस प्रकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होती है तो जरूर मै न्यायालय के शरण में जाऊंगा क्योंकि मैं भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता के साथ ही पदाधिकारी मंडल मंत्री निगोह बरसठी जौनपुर का कार्य करता हूँ माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी जी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में लगे हैं इसलिए मेरा भी दायित्व बनता है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में लगा रहूँ!
सम्बंधित अधिकारी गण ध्यान दें जौनपुर में राजस्व विभाग के ऊपर से ही न्याय मिलना संभव होता है नीचे के लोग नजर अंदाज में लगे रहते हैं जैसे यह सत्य के बावजूद कोई जिम्मेदार नहीं दिखाई दिया!
इस प्रकार दबंगों का कहर रोका न गया तो मेरे ऊपर अगर कोई अनहोनी होती है तो जिम्मेदार यही गिरोह के लोग होंगे!