जौनपुर:बारीगांव नेवादा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने किया प्रदर्शन, तत्काल प्रयागराज संगम जौनपुर पैसेंजर 04383/84चलाई जाए, रेलयात्री डीआरएम लखनऊ के ट्रांसफर की मांग
जौनपुर:बारीगांव नेवादा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने किया प्रदर्शन, तत्काल प्रयागराज संगम जौनपुर पैसेंजर 04383/84चलाई जाए, रेलयात्री डीआरएम लखनऊ के ट्रांसफर की मांग ।
मड़ियाहूं –बारीगांव नेवादा रेलवे स्टेशन, जंघई जंक्शन से जफराबाद जंक्शन के बीच में स्थित है प्रयागराज संगम जौनपुर पैसेंजर 043 83/08384 के बंद होने से नाराज जज सिंह अन्ना के साथ रेल यात्रियों ने डीआरएम लखनऊ और रेल भवन दिल्ली से मांग किया है रेल यात्रियों का कहना है कि तत्काल 04383/04384 का संचालन शीघ्र ही प्रयागराज संगम से जौनपुर रेलखंड पर किया जाए हम रेल यात्रियों की यातायात व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है
और डीआरएम लखनऊ ने कोहरा का हवाला देकर ट्रेन बंद करने से पहले हम रेल यात्रियों को ट्रेन की व्यवस्था नहीं दिया है देश भर में कहीं कोहरा नहीं पड़ रहा है और इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव को भी हाल्ट स्टेशन पर सुनिश्चित नहीं किया है
@रेल यात्री परेशान होकर के रेलखंड पर उतरने को मजबूर हो गए हैं इसलिए हम सभी लोग रेल भवन नई दिल्ली के खिलाफ उत्तर रेलवे के खिलाफ 19 दिसंबर को रेल रोको आंदोलन की घोषणा करते हैं
रेल यात्रियों की मांग है कि (1)- प्रयागराज संगम से जौनपुर पैसेंजर तत्काल 04083 04084 चलाई जाए (2) जौनपुर से प्रयागराज संगम 04245/04246 को जाने वाली पैसेंजर ट्रेन का समय सारणी बदली जाय जौनपुर से 5:20 बजे चलाई जाए जिससे 9:30 प्रयागराज संगम पहुंचे (3).. मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन पर सुहेलदेव एक्सप्रेस का ठहराव तत्काल दिया जाए
( 4).. प्रयागराज जफराबाद रेलखंड का दोहरीकरण तत्काल किया जाए (5)..जंघई जंक्शन जफराबाद जंक्सन के बीच समस्त हाल्ट स्टेशनों का प्लेटफार्म ऊंचा किया जाए
और बिजली पानी शौचालय सुविधाएं दी जाएं इन सभी मांगों को रेलमंत्रालय, रेल भवन नई दिल्ली नहीं करता है तो रेलयात्री ट्रैक पर हमेशा कूदते रहेंगे और रेल को बाधित करते रहेंगे ।