जौनपुर:भाजपा कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न से नाराज मछलीशहर सांसद ने थानाध्यक्ष के स्थानांतरण के लिए एसपी को लिखा पत्र
जौनपुर:भाजपा कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न से नाराज मछलीशहर सांसद ने थानाध्यक्ष के स्थानांतरण के लिए एसपी को लिखा पत्र
गौराबादशाहपुर थाने पर तैनात एक सिपाही द्वारा धन उगाही का भी लगाया आरोप
गौराबादशाहपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार के खराब कार्यशैली तथा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार और थाने पर तैनात एक सिपाही द्वारा अवैध रूप से धनउगाही के शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए भाजपा सांसद बीपी सरोज ने एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा को पत्र लिखकर उनके तत्काल स्थानंतरण की मांग की है। इस दौरान पत्र में सांसद ने आरोप लगाया है कि थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता की जाती है। तथा थाने पर तैनात सिपाही अशोक यादव द्वारा धनउगाही किया जाता है। सांसद ने जल्द से जल्द थानाध्यक्ष व उक्त सिपाही का स्थानांतरण करने की मांग की है।
इस संदर्भ में पूछे जाने पर सांसद मछलीशहर बीपी सरोज ने बताया कि कार्यकर्ताओ द्वारा कई बार बताया गया की थानाध्यक्ष भाजपा कार्यकर्ताओं को थाने पर देखते ही अभद्रता करते है। इसलिए एक सप्ताह पूर्व कार्यकर्ताओ ने थाने के गेट पर प्रदर्शन भी किया था। कार्यकर्ताओ का उत्पीड़न बिल्कुल भी नही बर्दाश्त की जाएगी। एसपी से शिकायत की गई है। एसपी द्वारा आश्वाशन मिला है कि जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।