जौनपुर:मड़ियाहूं पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल दूसरा गिरफ्तार,मुंबई से लौट रहे रामपुर थाना क्षेत्र आशापुर सिरौली जिलाजीत की हत्या में रहे शामिल
जौनपुर:मड़ियाहूं पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल दूसरा गिरफ्तार,मुंबई से लौट रहे रामपुर थाना क्षेत्र आशापुर सिरौली जिलाजीत की हत्या में रहे शामिल
दो तमंचा, कारतूस समेत मोटर साइकिल बरामद
पकड़े गए बदमाश मुंबई से लौट रहे रामपुर थाना क्षेत्र आशापुर सिरौली जिलाजीत की हत्या में रहे शामिल
प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह के बुलेट प्रूफ जैकेट पर भी लगी गोली,बाल बाल बचे
जौनपुर।मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर शनिवार की भोर में बदमाशों से हुई मुठभेड़ के दौरान दो गैर जनपदीय शातिर बदमाशों को पकड़ने का दावा किया है। जिसमें से एक बदमाश के पैर में गोली लगी है जिसे ट्रामा सेंटर वाराणसी इलाज हेतु भेज दिया गया।
पकड़े गए बदमाश 24 अक्टूबर को गोदान एक्सप्रेस द्वारा मुंबई से लौट रहे जिलाजीत की हत्या में शामिल बताए जा रहे है जिसे मार कर उन लोगों ने क्षेत्र के ददरा गांव स्थित तालाब में फेंक दिया था।
पुलिस के अनुसार विभिन्न थानों में लूट, छिनैती, हत्या जैसे 2 दर्जन से अधिक गंभीर धाराओं में आरोपित शातिर बदमाश राजेश कुमार गौतम अपने साथी राजेंद्र पटेल निवासी प्रयागराज जिले के बहरिया थाना के साथ बाइक द्वारा किसी वारदात को अंजाम देने मड़ियाहूँ की तरफ आ रहा था।
जिसकी सूचना मुखबिर द्वारा प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह को मिली थी। जिस पर उन्होंने टीम बनाकर जोगापुर नहर पुलिया के पास घेराबंदी कर उसे पकड़ना चाहा तो बदमाशों ने उन पर गोली चलाना शुरू कर दिया। एक गोली प्रभारी निरीक्षक के बुलेट प्रूफ जैकेट पर भी लगी।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई जो की बाइक पर पीछे बैठे राजेंद्र पटेल के पैर में गोली लगी। बाइक छोड़ भाग रहे दूसरे साथी राजेश गौतम को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान दोनों बदमाशों के पास से तमंचा, कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
गोली से घायल बदमाश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने 24 अक्टूबर को रामपुर थाना क्षेत्र के आशापुर सिरौली जिलाजीत की हत्या में शामिल होना बताया।