जौनपुर:मिठाई लाल के नाम का ऐतिहासिक मेला सकुशल सम्पन्न, ग्राम प्रधान द्वारा 21 फिट का जलाया गया रावण का पुतला
जौनपुर:मिठाई लाल के नाम का ऐतिहासिक मेला सकुशल सम्पन्न,
ग्राम प्रधान द्वारा 21 फिट का जलाया गया रावण का पुतला
जौनपुर।तेजीबाजार सुभाष चौक पर लगने वाला मिठाईलाल गुप्ता का ऐतिहासिक मेला शनिवार को सकुशल सम्पन्न हो गया, इस मेले में क्षेत्र के बदलापुर, उसराबाज़ार, कलिंजरा, बरईपार, हैदरपुर, महराजगंज आदि क्षेत्रों से व्यापारीबंधु तथा मेला देखने वाले लोग आते है और मेले का भरपूर आनंद उठाते है।
यह मेला पुरानी बाजार निवासी स्व0 मिठाईलाल गुप्ता के नाम से विख्यात है, जो आज तक लगातार मेला लगता आ रहा है स्थानीय लोगों की माने तो यह मेला लगभग पचहत्तर वर्षो से लगता आ रहा है।
कोविड-19 के कारण दो वर्षों तक मेला नही लग पाया, इस वर्ष मेले में हजारों की संख्या में महिलाएं, पुरुष, युवक, युवतियां, बूढ़े, बच्चे और नौजवान मेले का लुफ्त उठाते हुए नजर आ रहे थे, वही सुरक्षा व्यवस्था लिए थाना तेजीबाज़ार की पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद दिखाई दे रही थी।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रतन सिंह उर्फ राजू और समाजसेवी महेंद्र सिंह सोमवंशी द्वारा इस मेले में 21 फिट का लंबा-चौड़ा रावण का पुतला भी जलवाया गया जिसे देखने के लिए भारी भीड़ इकठा हुई थी, मेला समापन के बाद आतिशबाजी भी की गयी।
इस मौके पर पिंकू सिंह, ठीकेदार सन्दीप सिंह, सुनील सिंह, पिन्टू, सलामतपुर प्रधान विनोद कुमार, सन्दीप पत्रकार, विजय दुबे, दिलीप सिंह, शुभम सोनी, राजन सोनी, गिरधारी, रामकुमार मोदनवाल, लक्ष्मीनारायण, सतीश चंद्र, पी0के0 पांडे सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।