जौनपुर:मेडिकल असेसमेंट कैम्प का हुआ आयोजन
मेडिकल असेसमेंट कैम्प का हुआ आयोजन
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —- ब्लॉक संसाधन केंद्र जलालपुर में डॉक्टर गोरखनाथ पटेल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर के निर्देशानुसार रमाकांत सिंह खंड शिक्षा अधिकारी जलालपुर जौनपुर की अध्यक्षता में मेडिकल असेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया।
समेकित शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने तथा शासन द्वारा दिव्यांग बच्चों को दिए जाने वाले कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में अभिभावकों को जानकारी दी गई तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी जौनपुर के द्वारा भेजी गई
स्वास्थ्य विभाग की टीम में डॉ एस सी वर्मा आई सर्जन अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं डॉ अजय सिंह ऑर्थोपेडिक डॉक्टर पीडीतिवारी फिजियोथैरेपिस्ट के द्वारा मंदबुद्धि ,ऑर्थोपेडिक हैंडी कैप श्रवण बाधित दृष्टिबाधित बच्चों को चिन्हित कर कुल 43 दिव्यांग बच्चों को सर्टिफिकेट के लिए यूडी आईडी हेतु लाभान्वित किया गया
उक्त कैम्प में स्पेशल एजुकेटर माधुरी देवी, मनोरमा देवी, लल्लन पांडे, कल्याण आनंद, राम मनोहर प्रमोद एवं निधि मिश्रा के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।