जौनपुर:रामनगर बनेगा मिल्क हब,दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए गिर साड और युवराज भैंसा छोड़ने की चल रही है तैयारी
रामनगर बनेगा मिल्क हब,दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए गिर साड और युवराज भैंसा छोड़ने की चल रही है तैयारी
जौनपुर। रामनगर बनेगा मिल्क हब,दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए गिर साड और युवराज भैंसा न्याय पंचायतो मे छोड़ने की चल रही है तैयारी।
पूर्व प्रमुख अरविंद सिंह मखडू रामनगर ने बातचीत के दौरान कहा कि पशुपालन और दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्र पंचायत रामनगर के न्याय पंचायतो तरती,डौडी, होरैया,रसुलहा,बुद्धीपुर,हृदयपुर, कसियाव, विजयगिरि,गहलाई, जोगापुर, गोपालापुर,सेउर आदि मे गिर साड और युवराज भैंसा नूतन वर्ष 2023 माह फरवरी मे छोड़ा जायेगा।
उन्होंन कहा कि नस्ल सुधार से ही दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा,बहुत पहले सीमेन व्यवस्था नही थी।
नेचुरल सीमेन का जमाना था,साड,भैंसा अच्छे नस्ल का लोग छोड़ते थे। एक बार फिर पूर्व प्रमुख अरविंद सिंह मखडू उस परंपरा को जीवन्त करने जा रहे है। पशु चिकित्सा अधिकारी डा• अशोक कुमार मौर्य कटघर ने कहा कि रामनगर विकास खण्ड मे अच्छी नस्ल की गाय और भैंस पालने वाले बहुत से लोग है।
गिर साड और युवराज नस्ल का भैंसा छोड़ने के सवाल पर कहा कि नेचुरल सीमेन को बढ़ावा मिलेगा,दुग्ध उत्पादन की बढोत्तरी होगी, पशुपालन से पशुपालक की खेती गृहस्थी सवंर जायेगी,विपन्नता दूर होगा।
कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा है पशुपालन को बढ़ावा मिले और हर गांव दुध का हब बने। आज आर्टीफिशियल सीमेन का दौर चल रहा है। गिर गाय अधिक दूध देती है। गिर गाय को काठियावाडी और कुछ अन्य नामो से जाना जाता है।
यह गुजरात के अलावा महाराष्ट्र और गुजरात मे पायी जाती है। युवराज भैसा हरियाणा का मुर्रा नस्ल का है। इसके स्पर्म से बच्चा पैदा करने वाली साधारण भैस भी कम से कम एक बार मे 20 से तीस लीटर दूध दे सकती है। गिर गाय भी दूध के मामले मे बेजोड है।