जौनपुर:रामपुर थाना परिसर में शांति कमेटी बैठक सम्पन,उत्साह से मनाये त्योहार,अति उत्साह में आकर न करे गलती- थानाध्यक्ष
जौनपुर:रामपुर थाना परिसर में शांति कमेटी बैठक सम्पन,उत्साह से मनाये त्योहार,अति उत्साह में आकर न करे गलती- थानाध्यक्ष
रामपुर थाना परिसर में वृहस्पतिवार को थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में आगामी नवरात्रि, दशहरा और बारावफात को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी।
जिसे संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि त्योहार उत्साह पूर्वक मनाये, लेकिन अति उत्साह मे ऐसी हरकत न कर दें कि कानून आपको दंडित करे।
ऐसी परिस्थिति में दोषी और उसके स्वजन सभी को परेशानी सहनी पड़ेगी।
उन्होंने कहा कि त्योहार परंपरागत रूप से ही मनाया जाना चाहिए। पंडाल ऐसे स्थल पर बनाए जहाँ से मार्ग बाधित न हो। बारावफात पर निकलने वाला जुलूस पूर्व की तरह उसी मार्ग पर जायेगा। कोई नया रास्ता नहीं बनाया जायेगा। मूर्ति विसर्जन पहले की तरह उसी स्थान पर किया जायेगा।
अगर कही कोई भी समस्या आ रही है तो आप लोग हमें अवगत कराएं तत्काल समस्या का समाधान किया जाएगा।
बैठक में श्यामधर मिश्रा प्रधान, छेदीलाल जायसवाल प्रधान, रमेश यादव नेता, प्रभात तिवारी, भोरिक सोनकर प्रधान, संजय कुमार प्रधान, रंजीत सिंह, सन्तोष मिश्रा, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।