जौनपुर:रामपुर मे भाजपा और सपा की दमदार लड़ाई होने के आसार,चेयरमैन पद के डेढ़ दर्जन से अधिक प्रत्याशियों ने ठोकी ताल

रामपुर मे भाजपा और सपा की दमदार लड़ाई होने के आसार,चेयरमैन पद के डेढ़ दर्जन से अधिक प्रत्याशियों ने ठोकी ताल
जौनपुर,रामपुर। निकाय चुनाव करीब है,नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए विभिन्न राजनैतिक दलो के उम्मीदवार अपनी उम्मीदवारी पक्की करवाने के लिए बड़े नेताओ से जुगाड लगा रहे है।
ताकि टिकट उन्ही को मिल जाय। हालांकि आवेदन लेने और बैठको का दौर दलो द्वारा जारी है।
खास करके भाजपा और सपा से चुनाव लड़ने वाले आवेदन कर्ताओ की संख्या कुछ ज्यादा है। रामपुर नगर पंचायत सीट ओबीसी है। होर्डिंग मे तो अभी भाजपा के प्रबल दावेदारो मे मनीष जायसवाल, विनोद जायसवाल,, महेंद्र जायसवाल, छेदीलाल जायसवाल,आद्या प्रसाद गिरी,आदि नजर आ रहे है।
सपा के प्रबल दावेदारो मे शीतला प्रसाद जायसवाल, धीरेंद्र उर्फ पप्पू यादव, दशरथ उर्फ बबलू अहीर, लालचंद यादव, गुलाब चंद यादव,तहसीलदार यादव, अकबर राइन,इमरान उर्फ छोटे, मुख्तार सिद्दीकी है।
रामपुर मे भाजपा और सपा की दमदार लड़ाई होने के आसार है। टिकट पर डिपेन्ड करता है,भाजपा बाजी मारेगी या सपा,हालांकि ग्राम पंचायत जैसे टंफ चुनाव नगर पंचायत अध्यक्ष पद का भी होता है।
इस चुनाव मे लोकल पर्सनालिटी और नगर के प्रकृति मे जो पूरी तरह से फिट व्यक्ति होता है लोग उसी को भरसक चुनते है।
टाउन का चुनाव ऐसा भी होता है कभी कभी तुकताल ऐसा बैठ जाता है कि लोग दल छोड़कर एकजुट हो जाते है और अपने पसंद का उम्मीदवार जीताने मे कामयाब हो जाते है।