जौनपुर:शिवानी चौरसिया का हुआ बिहार पीसीएस में चयन,पूरे गांव में दौड़ी खुशी की लहर,बधाई देने वालो का ताता लगा

शिवानी चौरसिया का हुआ बिहार पीसीएस में चयन पूरे गांव में दौड़ी खुशी की लहर
मड़ियाहूं।रखवा बेलवा बाजार की निवासिनी शिवानी चौरसिया का हुआ बिहार पीसीएस में चयन ।पूरे रखवा गांव में दौड़ी खुशी की लहर । पूरे गांव के लोग शिवानी चौरसिया के बिहार पीसीएस में चयन की खबर सुनते ही गांव के सभी लोग खुशी में झूम उठे । इस अवसर पर उनके घर पर पहुंचकर रखवा गांव के ग्राम प्रधान संजय चौरसिया समेत कई अन्य गणमान्य लोगों उनके घर पहुंचकर उनको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।