जौनपुर:समाजवादी पार्टी के उपचुनाव में जीत की खुशी में जौनपुर जिले से लेकर रामपुर नगर पंचायत तक समाजवादी कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ कर दीवाली मनाई

जौनपुर:समाजवादी पार्टी के उपचुनाव में जीत की खुशी में जौनपुर जिले से लेकर रामपुर नगर पंचायत तक समाजवादी कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ कर दीवाली मनाई
कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जमकर खुशियां मनाइ।
रामपुर नगर पंचायत के समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य बाबा राम चौरसिया के पार्टी कार्यालय पर समाजवादी कार्यकर्ताओं ने मैनपुरी में सपा संरक्षक स्व. मुलायम सिंह की पुत्र वधू डिंपल यादव के रिकॉर्ड मतों से विजई होने पर कार्यकर्ताओं ने जमकर खुशियां मनाई और पटाखे फोड़ा उसके बाद कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिया।
रामपुर नगर पंचायत में समाजवादी पार्टी के भावी प्रत्याशी शीतला प्रसाद जायसवाल उर्फ साधू पत्रकार ने कहा कि मैनपुरी की जनता ने डिंपल यादव को जीता कर माननीय नेता जी को सच्ची श्रद्धांजलि दिया है यह ऋण समाजवादी पार्टी और कार्यकर्ता कभी नहीं भुला पाएगी।
इस मौके पर रमाशंकर उर्फ बाबा राम चौरसिया भूलेस यादव, सुरेश यादव, माटे यादव, प्रदीप यादव, रज्जू चौरसिया, लालमन यादव सहित दर्जनों सपा कार्यकर्ता रहे।