जौनपुर:सामाजिक समरसता के सूत्रधार थे डॉ. भीमराव अम्बेडकर- उमाशंकर

जौनपुर:सामाजिक समरसता के सूत्रधार थे डॉ. भीमराव अम्बेडकर- उमाशंकर
समाजसेवी ने बाबा साहब का आशीर्वाद लेकर चुनाव अभियान का किया आगाज
रिपोर्ट-विक्की कुमार गुप्ता
मुंगरा बादशाहपुर। कस्बे के मोहल्ला अंबेडकरनगर में स्थित संविधान निर्माता व भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के मूर्ति पर समाजवादी पार्टी से अध्यक्ष पद के भावी प्रत्याशी व समाजसेवी उमाशंकर चौरसिया ने पहुंचकर बाबा साहब के मूर्ति परिसर की साफ सफाई कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए अपने चुनाव अभियान का आगाज किया।
उन्होंने बाबा साहब के परिषद का सौंदर्यीकरण तीन दिन के भीतर संकल्प लेते हुए कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर इस बात के प्रतीक हैं कि अगर आप में प्रतिभा है तो समाज भी आपका साथ देता है। उन्होंने कहा कि उस दौर में जब अस्पृश्यता चरमोत्कर्ष पर थी, तो बाबासाहेब को विदेश में पढ़ने की व्यवस्था उसी समाज ने की।
भारत आज जो भी है, उसके मूल में संविधान है और यह संविधान बाबा साहेब की देन है। कहा कि बाबा साहब भीम राव अंबेडकर सामाजिक समरसता के मसीहा हैं और भारतीय समाज हमेशा उनका ऋणी रहेगा।
उन्होंने विद्यार्थियों को मानसिक दुर्बलताओं पर काबू पाकर देश को मजबूती प्रदान करने में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। अंबेडकर वासियों ने समाजसेवी उमाशंकर चौरसिया से डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के बगल स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण कराने की बात कही।
उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि शासन प्रशासन को उक्त समस्या को अवगत कराकर निजात दिलाने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर अरविंद चौरसिया, चेता साईं, राजेश कुमार, केपी यादव, प्रकाश कुमार, धर्मेंद्र, सोनू व नवरत्न आदि लोग मौजूद रहे।