जौनपुर:सुरेरी थाने से महज सौ मीटर दूर चोरों ने पांच लाख रुपये का जेवरात किया पार,सुरेरी थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से सहमे क्षेत्रवासी

जौनपुर:सुरेरी थाने से महज सौ मीटर दूर चोरों ने पांच लाख रुपये का जेवरात किया पार,सुरेरी थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से सहमे क्षेत्रवासी
नही लग पा रहा है चोरी पर अंकुश, चोर मस्त पुलिस पस्त
पीड़िता की शिकायत पर चोरी गए जेवरात की जांच में जुटी सुरेरी पुलिस
सुरेरी(जौनपुर) स्थानीय थाना परिसर से सौ मीटर दूर सामने स्थित सुल्तानपुर गांव के चौहान बस्ती से चोरों ने कमरे में रखे बाक्स का ताला काटकर बाक्स में रखा लगभग पॉच लाख रूपये के जेवरात उठा ले गए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
सुरेरी थाना परिसर के सामने स्थित सुल्तानपुर गांव के चौहान बस्ती निवासी पीड़िता गीता देवी पत्नी राजमन चौहान की माने तो शुक्रवार की रात चोरों ने पीड़िता के कमरे में रखे बाक्स का ताला काटकर बॉक्स में रखें सोने का मंगलसूत्र, चैन, छ: फोफी, एक नथनी, दो मंगलसूत्र, पैजनी, मांगटीका, करधनी, पेटी आदि चोर उठा ले गए। पीड़िता की माने तो चोर लगभग पॉच लाख रूपये के आभूषण उठा ले गए।
जिसकी शिकायत गीता देवी द्वारा सुरेरी थाने पर की गई। शिकायत पर सुरेरी पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
वहीं क्षेत्र के पट्टीकीरत राय गांव निवासी अखिलेश गौतम के घर से शुक्रवार की रात चोरों ने टीन सेट में रखे दो साइकिल उठा ले गए।
जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा सुरेरी थाने पर दे दी गई है।इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुरेरी रमेश कुमार ने बताया मैं अभी थाने पर उपस्थित नहीं हूं थाने पर पहुंचता हूं यदि चोरी की लिखित तहरीर मिली होगी तो मामले में कार्यवाही निश्चित होगी।