जौनपुर:स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की स्मृति में पुष्पांजलि व श्रद्धांजलि कार्यक्रम 

जौनपुर:स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की स्मृति में पुष्पांजलि व श्रद्धांजलि कार्यक्रम

रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह

जलालपुर — ज्योतिष्पीठ एवं द्वारकाशारदापीठाधीश्वर श्रीमत शंकराचार्य जगद्गुरु ब्रह्मलीन स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की स्मृति में समाराधना,श्रद्धांजलि, पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन कुटीर संस्थान कुटीर चक्के जौनपुर एवं संस्कृत विद्यालय परिवार,जौनपुर के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित हुआ।

कार्यक्रम का प्रारंभ एवं समापन अन्नपूर्णा संस्कृत पाठशाला शिवपुर वाराणसी के आचार्य एवं विद्यार्थियों द्वारा गीता पाठ और शांति पाठ से किया गया। त्रिदेव स्तुति प्रधानाचार्य धर्मेंद्र दुबे तथा प्रस्तावना उद्बोधन प्राचार्य रमेश मणि त्रिपाठी व गुरु वंदना आचार्य अखिलेश ने किया। वैष्णव जन भजन का गायन छात्रा मधु ने किया।

ओम प्रकाश चतुर्वेदी लोकपाल वाराणसी मंडल, अनिल उपाध्याय प्रबंधक संस्कृत महाविद्यालय खेतासराय,श्री गीता साहित्य कुटीर के मंत्री श्रीभूषण मिश्र, पूर्व कुलपति डॉ धरणीधर के साथ अन्य संस्कृत पाठशालाओं के वर्तमान एवं पूर्व प्रधानाचार्य यथा रवि मिश्रा,मनोज मिश्रा,जितेन्द्र पांडे,रामचंद्र चौबे,बाबुलनाथ दुबे,राजनाथ पांडे, डॉ राकेश मिश्र ने अपने संबोधन में स्वामी जी के यशपूर्ण एवं सनातन धर्म के प्रति किए गए कार्यों तथा जीवन काल के घटनाओं का स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

विद्यार्थियों और आचार्यगण द्वारा वेदपाठ के गुंजार के साथ सभा कक्ष में उपस्थित सभी लोगों द्वारा कतारबद्ध होकर स्वामी श्री के चित्र पर पुष्पांजलि वातावरण को अत्यंत आध्यात्मिक एवं आनंदपूर्ण बना दिया। संचालक साहित्याचार्य पं श्यामजी और अनेक वक्ताओं द्वारा देवभाषा संस्कृत में व्याख्यान कार्यक्रम को अभुतूर्व आकर्षण प्रदान करने के साथ ही गौरवमयी बना दिया।

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों को गीता की पुस्तक और कल्याण पत्रिका भेंट कर आभार संबोधन व्यवस्थापक डॉ अजयेंद्र कुमार दुबे ने किया।

उन्होंने कहा की एक युग का अवसान हुवा है, हम सभी द्वारा महापुरुष द्वारा प्रदर्शित सन्मार्ग का अनुसरण करना ही कल्याणकारी है।बटुक पूजन डॉ अनूप व आचार्य प्रेमशंकर ने किया।

कार्यक्रम में कुटीर महाविद्यालय,कुटीर इंटरमीडिएट कालेज,कुटीर बालिका विद्यालय के साथ जौनपुर व वाराणसी जनपद के विभिन्न संस्कृत पाठशालाओं जैसे जलालपुर, कोल्हुवा, मुरलीपुर,चंदवक,उदयचंद पुर,रासमंडल, नरी खुंशापुर, जगापुर ,पठकौली भदखि न,भायत भोपापुर,गोहपुर आदि के शिक्षक एवं कर्मचारियों ने भावपूर्ण सहभाग किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update