जौनपुर।अंकिता त्रिपाठी बीएचयू से मास्टर आफ फाइन आर्ट कोर्स करते हुए तीन तीन गोल्ड मेडल पाकर खुशी से झूम उठी
मड़ियाहूं । स्थानीय नगर के सदरगंज मोहल्ला निवासी कृष्ण कुमार त्रिपाठी की पुत्री अंकिता त्रिपाठी ने बीएचयू से मास्टर आफ फाइन आर्ट कोर्स करते हुए तीन तीन गोल्ड मेडल प्राप्त किए।
अंकिता के इस सफलता पर परिजन जहां अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं वहीं नगर वासियों में भी हर्ष व्याप्त है। ज्ञातव्य हो कि अंकिता शुरू से ही मेधावी छात्रा रही है।
वह बीएचयू से मास्टर आफ फाइन आर्ट कोर्स कर रही थी। कोर्स समाप्ति पर कॉलेज में आयोजित दीक्षांत समारोह में कुलपति सुधीर के जैन, फैकल्टी ऑफ डीन प्रोफेसर दीप्ती प्रकाश मोहंती व मुख्य अतिथि पालो अल्टो नेटवर्क्स के सीईओ निकेश अरोरा द्वारा फैकल्टी टॉपर 2020 पर पहला गोल्ड मेडल, ओवर आल बैच एमएफए पर दूसरा गोल्ड मेडल तथा उच्चतम अंक प्राप्त करने पर तीसरा गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ।
एक साथ तीन तीन गोल्ड मेडल मिलने पर अंकिता व उसके परिजनों में हर्ष व्याप्त है। अंकिता ने अपने सफलता का श्रेय पिता कृष्ण कुमार त्रिपाठी व माता सरोज त्रिपाठी को दी है। उसके इस सफलता पर शुभचिंतकों व नगर वासियों ने बधाई दी है।


