जौनपुर।अकरम जौनपुरी के कलाम को पढ़कर अंजुमन अल्विया आई अव्वल
जौनपुर।अकरम जौनपुरी के कलाम को पढ़कर अंजुमन अल्विया आई अव्वल
22 अंजुमन को मात देकर अव्वल आई अंजुमन अल्विया
रिपोर्ट-हाफिज नियामत
अंजुमन ख्वाजा गरीब नवाज द्वारा वाराणसी में ऑल यूपी गैर तरही नातिया तकाबला का प्रोग्राम का आयोजन था जिसमे कुल 23 अंजुमन ने शिरकत किया ।
पूरी रात नबी पाक सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम की शान में कलाम पढ़ने का दौर चलता रहा। इसी क्रम में मछलीशहर नगर के मोहल्ला सादिकगंज की अंजुमन अल्विया ने बीती रात 24 दिसंबर 2022 को वाराणसी में नातिया तकाबला में शिरकत किया ।
जिसमे 22 अंजुमनों में अंजुमन अलविया ने अकरम जौनपुरी का कलाम पढ़कर अव्वल स्थान हासिल कर अपने अंजुमन के साथ-साथ जनपद का भी नाम रोशन किया।। कलाम के बोल थे कुरान था, कुरान है ,कुरान रहेगा।
अंजुमन ख्वाजा गरीब नवाज वाराणसी द्वारा अंजुमन अल्विया को (ए सी) एयर कंडीशन देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में वाराणसी से वापस लौटने पर सदर गुड्डू कुरेशी नजर बैग द्वारा अंजुमन टीम को माला पहनाकर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
इस मौके पर , वहीदुल हक कुरैशी,मोहम्मद इकबाल, फरीद अहमद ,जमील कुरैशी ,सलाम कुरैशी, अमीन शाह , रफीक ,अल्ताफ अंसारी ,नौशाद अंसारी , सलाउद्दीन शाह, मास्टर मो. शेखू ,आदि लोग उपस्थित रहे।