जौनपुर।अखाड़ों के बेहतरीन प्रदर्शन ने लोगो का मन मोहा
बेहतर प्रदर्शन हुआ अतिथियों को आयोजन ने किया सम्मानित
रिपोर्ट-विक्की कुमार गुप्ता
मुंगराबादशाहपुर।सिपाह मुहल्ले मे आयोजित स्वर्गीय दीन मोहम्मद के याद में आयोजित लकड़ी तलवारबाजी व अन्य कार्यक्रमों ने लोगो का मन मोह लिया।दूरदराज से आए अखाड़ो ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाकर लोगो का मन मोह लिया।

कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व सदर हाजी रियाज अहमद मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद के चेयरमैन शिव गोविंद साहू विशिष्ट अतिथि सिटी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर व सभासद आलोक कुमार गुप्त व कार्यक्रम में अतिथि रहे

उमाशंकर गुप्ता आर्किटेक्ट को सभासद कार्यक्रम संयोजक आजम राईन के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में भदोही का इंसाफ अखाड़ा मुंगरा बादशाहपुर का अखाड़ा महबूब व मेजबान अखाड़ा अखाड़ा दीन मोहम्मद के लड़को ने तलवारबाजी बाना,
गोला का बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों में महिलाओं की उपस्थिति सराहनीय रही तेज बारिश के बाद कार्यक्रम शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में हाजी नईम अंसारी मोहम्मद शकील राइन हाजी मोहम्मद असलम मोहम्मद अख्तर राइन रईस अहमद राइन अब्दुल कलाम सौदागर राइन वकील राइन डॉक्टर रियाज अहमद डॉक्टर इलियास अहमद मोहम्मद सलीम कल्लू राइन का विशेष सहयोग रहा।

