जौनपुर।अग्निपथ को लेकर भारी बवाल:उपद्रवी युवकों व पुलिस के बीच जमकर हुआ पथराव,पुलिस ने आत्मरक्षार्थ कई राउंड किया हवाई फायरिंग,रबर,आंसू तथा मिर्ची के दागे गोले
जौनपुर।अग्निपथ को लेकर भारी बवाल:उपद्रवी युवकों व पुलिस के बीच जमकर हुआ पथराव,पुलिस ने आत्मरक्षार्थ कई राउंड किया हवाई फायरिंग,रबर,आंसू तथा मिर्ची के दागे गोले
उपद्रवी युवकों ने चंदौली डिपो की बस को किया आग के हवाले,मौके पर पहुंचे डीएम एसपी
बदलापुर। अग्निपथ के विरोध में शनिवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे युवकों ने इंदिरा चौक पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
पुलिस के बढ़ते दबाव में युवक पुरानी बाजार के पास जमकर पुलिस पर पथराव किये। युवकों ने पूरामुकुंद गांव के पास चंदौली डिपो की बस को आग के हवाले कर दिया तो फोरलेन पर युवकों और पुलिस के बीच जमकर पत्थर चले।
घटना में पुलिस को आत्म रक्षार्थ हवाई फायरिंग करनी पड़ी। इंदिरा चौक पर उपद्रवियों के विरोध प्रदर्शन को देखते ही सीओ शुभम तोदी ने एसओ महराजगंज,खुटहन तथा एसओ सिंगरामऊ को मय फोर्स मौके पर बुला लिया।
पुरानी बाजार के पास अग्निपथ विरोधी युवको ने पुलिस पर जमकर पथराव किया। पुलिस बल कम होने के चलते पुलिस बैकफुट आ गई। इसी बीच युवकों ने पूरामुकुंद पहुंचकर लखनऊ से चंदौली जा रही राजकीय परिवहन निगम की बस संख्या यूपी 65 एचटी 1738 में आग लगा दिया।
इस बीच बस में सवार यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। यात्री किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाये हालांकि एक यात्री 30 वर्षीय दीपक चौधरी निवासी समोधपुर थाना सरपतहां पत्थर लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसका सीएचसी मे उपचार कराया गया।
अभी मामला थमा नहीं था कि उपद्रवी युवकों ने रेलवे लाइन के किनारे जंगल का सहारा लेकर फत्तूपुर गांव के पास पुलिस टीम पर जमकर पथराव करने लगे। पत्थरबाजों के सामने पुलिस बैकफुट पर आ गयी तो एसओ सिंगरामऊ कमलेश कुमार कन्नौजिया ने मोर्चा संभालते हुए हवा में छः राउंड हवाई फायरिंग कर दिया।
जिसके चलते उपद्रवी पुलिस से घिरता देख भागने लगे। पुलिस टीम के साथ एसडीएम प्रदीप कुमार,सीओ शुभम तोदी,प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह मौके पर डटे रहे। घटना की सूचना मिलते ही 10:35 बजे डीएम मनीष कुमार वर्मा,एसपी अजय साहनी मौके पर पहुंच गए। डीएम,एसपी मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर वापस लौट गए।
घटना के दौरान फोरलेन बाईपास पर छोटे बड़े वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप रहा।
पथराव के दौरान घायल पुलिस कर्मियों में एसओ महराजगंज संतोष कुमार शुक्ला, एसओ सिंगरामऊ कमलेश कुमार कनौजिया, पुलिस स्कॉर्ट के एसआई राजेंद्र प्रसाद यादव, सिपाही राम सुजान यादव, योगेश कुमार, पंकज कुमार, सोमेश्वर सिंह ,कुलदीप पांडे रहे। सभी घायलों का सीएचसी में उपचार कराया गया।