जौनपुर।अग्निपथ योजना को लेकर पुलिस पर पथराव करने के आरोप में 31 नामजद , 200 अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज, 14 गिरफ्तार
पुलिस पर पथराव करने के आरोप में 31 नामजद , 200 अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज, 14 गिरफ्तार
बदलापुर पुलिस की गिरफ्त में पुलिस पर पथराव व बस में आगजनी करने के आरोपित
बदलापुर। अग्निपथ योजना के विरोध में शनिवार को इंदिरा चौक,पुरानी बाजार, फत्तूपुर तथा पूरामुकुंद गांव के पास प्रदर्शनकारियों द्वारा की गई तोड़फोड़,पुलिस पर पथराव व रोडवेज बस में आग लगाने के आरोप में पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक बदलापुर योगेंद्र सिंह की तहरीर पर 31 नामजद तथा 200 अज्ञात लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया है।
इसी क्रम में पुलिस स्कोट प्रभारी उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव की तहरीर पर पुलिस ने डेढ़ सौ से ज्यादा अज्ञात लोगों के विरुद्ध लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। इस प्रकार उक्त घटना के क्रम में अब तक तीन मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। परिवहन निगम की बस के परिचालक सत्येंद्र प्रताप की तहरीर पर शनिवार को दर्ज कराए गए मुकदमे में पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर रविवार कि सुबह लगभग 7:30 बजे जौनपुर रोड स्थित रामजानकी मोड़ के पास से 14 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया है। गिरफ्तार किए गये अराजकतत्वों के पास से पुलिस ने परिचालक से लूटे गए ₹4000 में से 2790 रुपए भी बरामद किया है।
गिरफ्तार किए गए अराजक तत्वों में विवेक उर्फ धीरज उपाध्याय निवासी मिश्रौली थाना सरपतहा, आदर्श सिंह निवासी गांव तेलियानी थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़, अंकित यादव निवासी रौजा थाना आसपुर देवसरा, राकेश पाल निवासी नारायणपुर थाना बदलापुर, सुजीत यादव निवासी बिठुआ कला बदलापुर, राघव तिवारी निवासी ग्राम मयारी थाना सरपतहा, कुलदीप यादव निवासी सराय अहमद बदलापुर, सौरभ यादव निवासी गोंदालपुर
थाना महाराजगंज, रोहित यादव निवासी तोकल पुर थाना कादीपुर सुलतानपुर,राकेश यादव बिठुआ खुर्द थाना बदलापुर, फौजदार यादव निवासी बिठुआ कला ,अखिलेश यादव निवासी
बिठुआकला बदलापुर, केशव यादव निवासी सिंगरामऊ थाना सिंगरामऊ, राघव तिवारी निवासी ग्राम मयारी थाना सरपतहा, रोहित यादव गोंदालपुर
महराजगंज के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।