जौनपुर।”अग्रसर रामलीला समिति छतारी मना रहा स्वर्ण जयंती

जौनपुर।”अग्रसर रामलीला समिति छतारी मना रहा स्वर्ण जयंती
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर।क्षेत्रवासियों और जनपद जौनपुर के लिए बड़े गर्व एवं हर्ष का विषय है कि जलालपुर विकास खण्ड के ग्रामसभा छतारी की रामलीला जो वर्ष 1972 में बाल कलाकारों द्वारा शुरू की गई थी, आज वह इस वर्ष 2022 में अपनी स्वर्ण जयंती समारोह के रूप में मना रही है l
गांव के बड़े बुजुर्ग एवं वरिष्ठ पात्रों का कहना है कि गांव की रामलीला ने इन 51 वर्षों में बड़े ही उतार-चढ़ाव देखें परंतु प्रभु श्री राम की कृपा से रामलीला अनवरत चलती रही l
रामलीला मंचन की शुरुआत सन 1972 में कुछ बाल कलाकारों द्वारा कागज का मुकुट, बांस की धनुष एवं चाक की मिट्टी का लेप लगाकर शुरुआत की गई थी । जो आज जनपद की एक प्रसिद्ध रामलीला के रूप में स्थापित हुई हैl
रामलीला समिति द्वारा 51 वर्षों के अनुभव को सजोए रखने के लिए एक “स्मृतिका दर्पण” पत्रिका प्रकाशित कर रही है। दिनाक 26 सितंबर से 5 अक्टूबर 20 22 तक चलने वाली रामलीला को लेकर ग्रामसभा – छतारी एवं आसपास के लोगों में बहुत ही हर्ष एवं उल्लास है !
रामलीला आयोजन की प्रमुख भूमिका में ग्राम प्रधान शिवशंकर सिंह भिखारी, रामलीला समिति अध्यक्ष नवीन सिंह , उपाध्यक्ष विपिन सिंह के साथ समस्त वरिष्ठ पात्रों, वर्तमान पात्रों, सम्पादक मंडल एवं ग्रामवासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।