जौनपुर।अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाईक सवार की मौत
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाईक सवार की मौत
मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट
जलालपुर । क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव बाजार में गुरुवार को दोपहर लगभग एक बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाईक सवार 21वर्षीय युवक की मौत हो गई। बताते हैं कि अमन उर्फ दीपू गिरी पुत्र नरेंद्र गिरी निवासी भवनाथपुर त्रिलोचन मकरा चौराहा की तरफ से बाजार की तरफ आ रहा था।
घर से करीब 300 मीटर पहले ही सामने से आ रहे किसी वाहन से टक्कर हो गई। जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगो ने उसे तत्काल सीएचसी रेहटी ले गए। जहाँ चिकित्सको ने उपचार करने के बाद गम्भीरावस्था को देखते हुए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया।
ट्रामा सेन्टर में चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। रोते बिलखते परिजन शव लेकर घर आ गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक अमन गिरी दो भाइयों में छोटा था जो बड़े भाई के साथ डी जे चलाने का काम करता था।पिता नरेंद्र गिरी त्रिलोचन महादेव मंदिर पर पुजारी का काम करते हैं।