जौनपुर।अपनी कलाकारी से लोगों का मनमोह रही है स्तुति
जौनपुर।अपनी कलाकारी से लोगों का मनमोह रही है स्तुति –
रिपोर्ट-विक्की कुमार गुप्ता
मुंगराबादशाहपुर। जनपद जौनपुर के नखास निवासी संजय मोदनवाल की पुत्री बीकॉम की छात्रा श्रुति मोदनवाल जो पेंसिल से स्केच बनाने को लेकर पूरे जिले में सुर्खियों में है। वह अपने कलाकारी से लोगों को मनमोहित कर रही है।
उन्होंने अपने हाथ की कला से भगवान गणेश, मां दुर्गा, माता-पिता, और प्राकृतिक पेंसिल स्केच बना चुकी है। श्रुति ने चित्रकारी दस साल की उम्र से ही करनी शुरू कर दी थी। उसने अपनी कला के लिए किसी तरह का कोई प्रशिक्षण नहीं लिया है। उसने स्केच करने के तरीके यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर सीखे हैं।
श्रुति इससे पहले मदर टेरेसा, बॉलीवुड अभिनेता व महापुरुषों जैसी चर्चित हस्तियों के स्केच बना चुकी है। इनकी स्केच पूरे सोशल मीडिया में छाया हुआ है। इनकी इतनी फॉलोअर होने के कारण इनकी इंस्टाग्राम आईडी भी मेंशन कर दिया गया। श्रुति मोदनवाल ने बताया कि बहुत जल्द उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व बृजेश पाठक जी का स्केच बनाकर उनसे मिलकर भेंट करेंगी। फिलहाल इनका स्केच पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।