जौनपुर।अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश के लिए पुलिस ने चलाया अभियान
अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश के लिए पुलिस ने चलाया अभियान
मुफ्तीगंज । जौनपुर
नवरात्र और रमजान के मद्देनजर पुलिस खासी चौकसी बरत रही है। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोतवाल लक्ष्मण पर्वत के नेतृत्व में मुफ्तीगंज पुलिस ने केराकत और गौराबादशाहपुर थाना की सीमा पर सघन जांच अभियान चलाया।
इस दौरान मुफ्तीगंज चौकी प्रभारी गोविन्ददेव मिश्रा ने विभिन्न कमियों के चलते 5 वाहनों का ऑनलाइन चालान काटा। इसके अलावा उन्होंने स्टेट बैंक के सामने आदि अनेक संवेदनशील स्थानों की जांच पड़ताल की।
इस अवसर पर चौकी प्रभारी ने बताया कि अपराधी एवं अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए इस तरह का अभियान समय समय पर चलाया जाता है। चेकिंग के दौरान एसआई शेषनाथ सिंह, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, जयप्रकाश यादव, महेन्द्र कुमार, संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।
जौनपुर पंकज राय रिपोर्टर