जौनपुर।अलाव न जलने से आने जाने वाले यात्री ठंड से परेशान,मजबूरन कागज जलाकर हाथ सेक रहे हैं
जौनपुर।अलाव न जलने से आने जाने वाले यात्री ठंड से परेशान,मजबूरन कागज जलाकर हाथ सेक रहे हैं
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर । चौराहे पर जौनपुर तथा वाराणसी जाने वाले और केराकत रोड पर केराकत स्टैंड जहां से पराऊगंज,चवरी, थाना गद्दी , केराकत जाने वाले और मड़ियाहूं सड़क पर बने गाणी स्टैंड से पुरेंव,महरेंव,सीतमसराय तथा मड़ियाहूं जाने वाले यात्रियों को बढ़े ठंड की कहर से काफी परेशानी हो रही है।
वाहन चालक तथा यात्रियों ने बताया कि इन सभी गाणी स्टैडों पर यदि अलाव जलाने की व्यवस्था होती तो ठंड से कुछ राहत मिल जाती । लेकिन कहीं भी अलाव नहीं जलाया जा रहा है । इस आला अधिकारियों का भी ध्यान नहीं जा रहा है ।
जनता ठंड से मरती है तो मरे उनको इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला । यदि फर्क पड़ता तो आज लगभग डेढ़ सप्ताह से ठंड सबको ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है ऐसे में अब तक सभी जगहों पर सुबह शाम अलाव जलते हुए दिखाई देते। लेकिन कहीं कुछ भी नहीं है । मजबुरन लोग कागज व अखबार जलाकर हाथ सेंक रहे है ।