जौनपुर।अवारा पशु बचाने में ट्रक पलटी , ड्राइवर बाल बाल बचा

जौनपुर।अवारा पशु बचाने में ट्रक पलटी , ड्राइवर बाल बाल बचा
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर—। स्थानीय थाना क्षेत्र के वाराणसी लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार की देर रात्रि में एक पंचूनर से लदी ट्रक सड़क पर टहल रहे छुट्टा पशु बचाने के चक्कर में नेशनल हाईवे पर अचानक पलट गई जिसमें ट्रक चालक बाल-बाल बच गया।
बताते है कि दिल्ली से पंचूनर का सामान लेकर रात को ट्रक वाराणसी के लिए जा रही थी कि जैसे ही वह बकराबाद बाजार के पास पहुंची कि नेशनल हाईवे पर टहल रहे छुट्टा अवारा पशु बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर कन्टेनर गाड़ी पलट गई
जिसमें चालक सचिन कुमार 22 वर्ष निवासी ग्राम आसीपुर, थाना बरैंची जनपद ऐंटा बाल-बाल बच गया। वहीं चालक ने इस घटना की जानकारी स्थानीय थाने पर व गाड़ी मालीक को सूचना दे दी है। सबसे बड़ी बात यह है कि यदि यह ट्रक अनियंत्रित होकर पास के मौजूद घर में घुस जाती तो एक बड़ी घटना होने से कोई बचा नहीं सकता था ।