जौनपुर।आगामी चुनाव को मद्देनजर रामपुर पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स ने किया फ्लैग मार्च
आगामी चुनाव को मद्देनजर रामपुर पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स ने किया फ्लैग मार्च
रामपुर। विधानसभा चुनाव शान्ति पूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन सुरक्षा के मद्देनजर बुधवार को पुलिस के जवानों ने थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह के नेतृत्व में जमालापुर, गोपालापुर, रामपुर, सधीरनगंज आदि कस्बे की सड़कों पर पैदल रूट मार्च किया ।
गोपालापुर में व्यापारियों ने जवानों का माला पहनाकर स्वागत किया महिलाएं छत से जवानों के ऊपर पुष्प वर्षा भी किया पैदल मार्च करते समय पुलिस के जवान कोविड-19का पालन करते हुए नजर आए अचानक पुलिस की भीड़ व रूट मार्च को देख कर लोग अचम्भित हो गये ।
कि कही कोई घटना तो नहीं हो गयी । रूटमार्च के दौरान पुलिस प्रशासन के लोगों ने आम आदमी से संवाद स्थापित कर भयमुक्त होकर विधानसभा चुनाव में मतदान करने का आह्वान भी किया।