जौनपुर।आग लगने से चार लोगों का रिहायशी घर जलकर खाक
जौनपुर।आग लगने से चार लोगों का रिहायशी घर जलकर खाक
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —- क्षेत्र के धरांव गांव में शुक्रवार की दोपहर में अज्ञात कारणों से लगी आग के कारण अजित सिंह, बुद्धिराम प्रसाद गुप्ता, करामत अली और सन्तलाल राजभर का रिहायशी घर जलकर खाक हो गया।
गौरतलब हो कि धरांव गाव के बीचोंबीच एक पोखरा है ।और उसके चारों तरफ बांस का कोट है । जब आग लगी तो बास के कोट जलने लगे और तेज धूप और हवा ने भी आग को बढ़ावा देने में मददगार साबित हुए । जिसके कारण आग की लपटे इतनी बढ़ गयी कि देखते ही देखते पोखरा के किनारे बसे लोगों का घर जलकर खाक हो गया ।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर राम सरीख गौतम मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गए। और गांव के लोग तथा पुलिस कर्मियों ने मिलकर किसी तरह आग को बुझाया। लेकिन तब तक अजित सिंह, बुध्दिराम प्रसाद गुप्ता, करामत अली और सन्तलाल राजभर का घर जल चुका था । खाने और रहने की बात तो दूर इन लोगों के पास पहनने के लिए चड्ढी और बनियान भी नहीं बचा ।
इन्स्पेक्टर ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं लगा है । आशंका है बांस के कोट में कोई बीड़ी या सिगरेट जलता हुआ फेक दिया था। जिसके कारण यह घटना घटित हुई।