जौनपुर।आयुष्मान भारत दिवस पर डॉ आलोक सिंह हुए सम्मानित,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी को मिला आयुष्मान सम्मान

जौनपुर।आयुष्मान भारत दिवस पर डॉ आलोक सिंह हुए सम्मानित
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी को मिला आयुष्मान सम्मान
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर( जौनपुर)आयुष्मान भारत दिवस के अवसर पर जलालपुर विकास खण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी के अधीक्षक को जनपद के डीएम द्वारा सम्मानित होने पर अस्पताल में तैनात अन्य चिकित्सक व कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गयी।
शनिवार के सुबह में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी पर तैनात चिकित्सक व कर्मचारियों ने अधीक्षक का स्वागत किया गया।
अधीक्षक डाक्टर आलोक कुमार सिंह ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के चार वर्ष पूरे होने के बाद एक दिन पहले जौनपुर सभागार में मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद सीमा द्विवेदी और जिलाधिकारी जौनपुर के द्वारा सीएमओ लक्ष्मी के उपस्थिति में सम्मानित किया गया।
अधीक्षक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मिले सम्मानित पुरष्कार का श्रेय अपने पूर्व अधीक्षक डाक्टर मनोज कुमार के साथ साथ कर्मचारियों व सहयोगियों को दिया जो क्षेत्र के घर घर जा कर आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य कर रहे है।
कर्मचारियों के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है साथ ही कार्ड पर मुफ्त इलाज होने की जानकारी जन जन तक पहुचा रहे है।
अस्पताल में उपस्थित डॉ प्रवीण कुमार, डॉ गौरव कुमार सिंह,डॉ विनय सिंह,डॉ रमेश सोनी, एचईओ राकेश चौबे, फार्मासिस्ट शैलेन्द्र सिंह,डॉ अजित कुमार,दिनेश सिंह स्वपन सिंह सहित अन्य सभी स्टाप ने अस्पताल को जनपद स्तर पर सम्मानित होने पर खुशी जाहिर किये।