जौनपुर।आर्केस्ट्रा में उपद्रव मचाने व आयोजक होमगार्ड की पीटकर हत्या का एक और आरोपी गिरफ्तार
आर्केस्ट्रा में उपद्रव मचाने व आयोजक होमगार्ड की पीटकर हत्या का एक और आरोपी गिरफ्तार
जौनपुर,सिकरारा। थाना क्षेत्र के बभनौली गांव में बीते 5जून की भोर आर्केस्ट्रा में उपद्रव मचाने व आयोजक रिटायर्ड होमगार्ड की पीटकर हत्या करने का एक और आरोपित को पुलिस गिरफ्तार करने में सफल हुई है ।
जबकि इस मामले के 6 आरोपित पहले ही पकड़े जा चुके है।बभनौली गांव के रिटायर्ड होमगार्ड इंद्रजीत बिंद 63 वर्ष की पौत्री पूजा बिंद पुत्री राजेन्द्र बिंद की शादी की पहली सालगिरह पर आई बारात में आर्केस्ट्रा प्रोग्राम के दौरान भोर में पसंदीदा गाने की फरमाइश को लेकर गांव के कतिपय मनबढो ने काफी उपद्रव मचाया था,गाना बंद करने पर मनबढो ने आयोजक व रिटायर्ड होमगार्ड इंद्रजीत बिंद की पीटकर हत्या कर दी थी
और लाठी डंडे आदि लेकर तोड़फोड़ करने के साथ काफी उपद्रव मचाया था।इस मामले में मृतक होमगार्ड के बड़े पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने 8 नामजद व 5 अज्ञात कुल 13 पर गैरइरादतन हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर 6 आरोपितों को दबोचकर जेल भेज चुकी थी
शेष बचे आरोपितों की तलाश में रविवार दोपहर थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी,उपनिरीक्षक संजय कुमार,मयफोर्स क्षेत्र में वांछितों एवं संदिग्धों की तलाश में चक्रमण कर रहे थे तभी मुखबिर ने सूचना दी कि बभनौली गाँव में आर्केस्ट्रा में उपद्रव करने व होमगार्ड की पीटकर हत्या करने के मामले का एक आरोपित गुलजारगंज नहर पुलिया पर कही भागने की फिराक में खड़े है
पुलिस टीम उपरोक्त स्थल पर पहुँच कर दबोच लिया पकड़ा गया आरोपित कलीम पुत्र मुमताज निवासी बभनौली का पुलिस मेडिकल कराने के पश्चात जेल भेज दिया।