जौनपुर।उगते सूरज को व्रती महिलाओं ने दिया अर्घ्य– हवन पूजन के साथ हुआ भगवान भास्कर की मूर्ति का विसर्जन

जौनपुर।उगते सूरज को व्रती महिलाओं ने दिया अर्घ्य–
हवन पूजन के साथ हुआ भगवान भास्कर की मूर्ति का विसर्जन

कमेटी के पदाधिकारियों ने अतिथियों का अंगवस्त्रम से किया सम्मानित

रिपोर्ट-विक्की कुमार गुप्ता

मुंगरा बादशाहपुर। कस्बे के प्रतापगढ़ रोड स्थित झलियावां तालाब पर नवयुवक डाला छठ पूजा समिति द्वारा लोक आस्था का महापर्व दो दिवसीय छठ पर्व के अंतिम दिन सोमवार को व्रती महिलाओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। इसी के साथ दो दिवसी व्रत का हर्षोल्लास के साथ समापन हो गया ।

भोर से ही तलाब पर भीड़ उमड़ पड़ी थी। अंतिम दिन छठ पर्व के मद्देनजर तालाब पर आस्था का समंदर उमड़ पड़ा। दूर से ही घाट के किनारे आस्थावान पहुंचने लगे।

धूप ,दीप, नैवेद अर्पित कर भगवान भास्कर की पूजन अर्चन की। इसके साथ ही उनकी उगने पर अर्घ्य दिया। इसके लिए व्रती महिलाओं के साथ घर के पुरुष सदस्य वह बच्चे भोर से ही नंगे पांव सिर पर डालिया आदि रख तालाब पर पहुंचना शुरू कर दिए थे। पूजा के समय तलाब पर काफी भीड़ लगी थी।

अर्घ्य देने के लिए व्रती महिलाएं जहां पानी में खड़ी होकर हाथ में फल आदि से भरा सूप लेकर भगवान भास्कर की स्तुति करते हुए उनके उदय होने का इंतजार कर रही थी। जैसे लालिमा छाई की अर्घ्य देने का सिलसिला शुरू हो गया।

व्रती महिलाओं ने दुग्धाधार सेब पुरोहितों के मंत्रोच्चारण के बीच अर्घ्य देते हुए मंगल कामना की। सूर्य के उदय होते ही लोग हर्षित हो उठे । समाजसेवी बिजेंदर जायसवाल द्वारा श्रद्धालुओं के लिए देशी घी से निर्मित प्रसाद की व्यवस्था की गई थी।

नवयुवक डाला छठ पूजा समिति के अध्यक्ष संदीप कसेरा सहित पदाधिकारियों ने आइए अतिथियों में एसडीएम राजेश चौरसिया, सीओ अतर सिंहसभासद आलोक कुमार गुप्ता पिंटू, पूर्व चेयरमैन कपिल मुनि गुप्त, चेयरमैन शिव गोविंद साहू, कृष्ण गोपाल जायसवाल, सभासद सौरभ जायसवाल, थाना प्रभारी रमेश यादव सहित समाजसेवियों पत्रकारों को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया। विद्वान पंडित सिद्धार्थ त्रिपाठी ने मंत्रोच्चारण के बीच हवन पूजन कार्यक्रम संपन्न कराया।

साथ ही कमेटी के पदाधिकारियों ने तालाब में भगवान भास्कर की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इस अवसर पर अनिल कुमार काका, सुजीत मोदनवाल, कौशल मोदनवाल, पत्रकार विक्की गुप्ता, सुरेश सोनी, जितेंद्र अग्रवाल, गोपाल जायसवाल व बबलू गुप्ता आदि लोगों ने सहयोग किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update