उगते सूर्य को देख व्रती महिलाओं ने अर्घ्य देकर तोड़ा व्रत
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर— क्षेत्र में ब्लॉक के समीप शिव मंदिर के समीप स्थित पोखरे के किनारे छठी मैया की पूजा हर्षोल्लास के साथ मंगलवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर सम्पन्न हुआ।यह पूजा संतान के सुख समृद्धि लंबी उम्र आदि के लिए किया जाता है ।

छठी मैया की पूजा में व्रत के दो दिन पहले महिलाएं लौकी की सब्जी भात खाती हैं और पूजा के एक दिन पहले रोटी खीर खाया जाता है। उसके बाद सोमवार को नीराजल व्रत रहकर शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य देती है। फिर मंगलवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पानी पीती है। व्रती महिलाएं अपने नजदीक में सुविधा के अनुसार तालाब या नदी के किनारे जाकर पूजा करती है । क्योंकि व्रती महिलाएं पानी में खड़ी रहकर सूर्य के उदय होने का इंतजार करती हैं । सूर्य उदय होने के बाद अर्घ्य देकर व्रत तोड़ती है और उसके बाद पानी पीती है । पूजा के इस अवसर पर रीना सिंह, सीमा सिंह,नीतू सिंह, सुषमा सिंह, शकुंतला सिंह ,पूजा सिंह, पप्पी सिंह ,विनीता मिश्रा, कोमल सिंह ,अलका सिंह, शशि सिंह, मुन्नी सिंह, पुष्पा गुप्ता ,अमृता सिंह, रीता सिंह, नीलम सिंह, रिंकी सिंह आदि सैकड़ो महिलाएं मौजूद रही।

