जौनपुर।उचक्के मोटरसाइकिल लेकर हुए फरार बेखौफ उचक्के निर्भीक होकर घटना को दे रहे अंजाम,सुरेरी थाना क्षेत्र का मामला
उचक्के मोटरसाइकिल लेकर हुए फरार
बेखौफ उचक्के निर्भीक होकर घटना को दे रहे अंजाम
पीड़ित ने स्थानीय पुलिस को दी सूचना
जौनपुर।सुरेरी- फेसबुक पर गाड़ी बेचने का ऐड डालना पीड़ित युवक को तब महंगा पड़ गया जब ऐड देख मोटरसाइकिल सवार उचक्के उसके घर पहुंचे और मोटरसाइकिल खरीदने के नाम पर मोटरसाइकिल लेकर चंपत हो गए। पीड़ित युवक चिल्लाता रहा लेकिन बेखौफ उचक्के मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए। वहीं पीड़ित युवक ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
जानकारी हो कि थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर पट्टीजियाराय गांव निवासी गोविंद प्रजापति कोलकाता में रहकर अपना रोजगार करता है। उसके घर पर एक मोटरसाइकिल पल्सर संख्या UP66AC4623 रखी थी। जिसे बेचने के लिए उसने अपने फेसबुक से एक ऐड डाला जिसमें अपना मोबाइल नंबर भी अंकित कर दिया।
वही उचक्के उक्त नंबर पर कई दिनों से बात करते रहे और मंगलवार की शाम गोविंद के घर से कुछ दूर पहले ही स्थित चौरा माता मंदिर पर आ धमके और वहां आने के बाद उन्होंने गोविंद को फोन करके कहा कि मोटरसाइकिल खरीदने आपके घर से कुछ दूर पहले खड़े है हमको मोटरसाइकिल यही दिखा दीजिए। गोविंद ने तुरंत अपने छोटे भाई विनय प्रजापति को फोन करके मोटरसाइकिल दिखाने की बात कही।
विनय मोटरसाइकिल दिखाने के लिए घर से कुछ दूर स्थित चौरा माता मंदिर के पास पहुचे और उचक्कों को मोटरसाइकिल देखने के लिए दे दिए, वही उचक्के धीरे-धीरे मोटर साइकिल को चलाते हुए वहां से फरार होने लगे। शक होने पर विनय चिल्लाता रहा लेकिन उचक्के मोटरसाइकिल लेकर वहां से फरार हो गए।
वही पीड़ित विनय ने घटना की सूचना 112 नंबर को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस आवश्यक जांच पड़ताल में जुट गई। इस संबन्ध में थानाध्यक्ष सुरेरी राज नारायन चौरसिया ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।