जौनपुर।एसडीएम के आदेश पर तहसीलदार ने तुड़वाया गेट 

जौनपुर।एसडीएम के आदेश पर तहसीलदार ने तुड़वाया गेट

रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह

जलालपुर । क्षेत्र के केरांव गांव में शेषमणि दूबे ने अपने घर जाने वाले रास्ते पर एक ऊंचा गेट बनवाए थे । जिसका एक पीलर उनके चक नम्बर 3 में तथा दूसरा पीलर ग्राम समाज की जमीन जिसका नम्बर 4 था । गेट बन जाने के बाद जब केरांव गांव के ही निवासी प्रदीप दूबे व दीपक दूबे को जानकारी हुआ कि उक्त गेट का एक पीलर ग्राम समाज की जमीन में है ।

तो उन्होंने उसका विरोध करते हुए एक प्रार्थना पत्र उपजिलाधिकारी केराकत के यहां दे दिए । जिसमें उन्होंने जांच करके गेट तोड़कर ग्राम समाज की जमीन पर गेट बनाकर हुए अतिक्रमण को खाली कराने का अनुरोध किया था ।

प्रदीप दूबे ने बताया कि यह मामला लगभग चार वर्षों से चल रहा था । बीच में कोरोना की वजह से सुनवाई समय पर नहीं हो सका । लेकिन जैसे ही उपजिलाधिकारी ने गेट तोड़कर अतिक्रमण खाली कराने के लिए आदेशित किया ।

तभी तहसीलदार केराकत ने मामले को संज्ञान में लेकर मंगलवार को अपनी टीम के साथ पुलिस फोर्स और बुलडोजर को लेकर मौके पर पहुंच गये । और गेट को तुड़वाकर धराशाई कर दिया ।

और ग्राम समाज की जमीन खाली करा दिए । इस कार्यवाही से ग्रामवासियों में काफी प्रसन्नता है । और चर्चा का विषय बन गया है ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update