जौनपुर।कबीर विज्ञान आश्रम आचार्य गद्दी बढ़ैया धाम पर आने जाने के लिए जिलाधिकारी जौनपुर से कबीर अनुयायियों ने 200 मीटर सीसी रोड की मांग

जौनपुर।कबीर विज्ञान आश्रम आचार्य गद्दी बढ़ैया धाम पर आने जाने के लिए जिलाधिकारी जौनपुर से कबीर अनुयायियों ने 200 मीटर सीसी रोड की मांग
मछली शहर विधानसभा की बसेरवा गांव में स्थित मठ कबीर विज्ञान आश्रम आचार्य गद्दी बढ़ैया धाम के मेन गेट से आश्रम स्थल तक 200 मीटर सीसी सड़क की मांग कबीर विज्ञान आश्रम के अनुयायियों एवं उनके महंत साधु शरण दास जी एवं समाज सेवी जज सिंह अन्ना ने विनती पूर्ण दया याचना के साथ जिलाधिकारी जौनपुर से मांगकर रहे हैं उन्होंने कहा कि जौनपुर शासन द्वारा मठ कबीर विज्ञान आश्रम बढैया उपेक्षित है हमको कोई शासन से सुविधा नहीं मिली है
और सांसद और विधायक भी हमारे वोटरों का वोट ले लेते हैं लेकिन आज तक किसी भी प्रकार की कोई सुविधा हमारे कबीर मठ को नहीं दिया है यह मठ 100 बीघा जमीन में बना हुआ है एक लाख अनुयाई प्रतिवर्ष यहां भजन भाव के लिए आते हैं
उन्होंने जिलाधिकारी जौनपुर से मठ कबीर विज्ञान आश्रम के मेन गेट से सभा स्थल तक 200 मीटर सीसी सड़क बनाने की मांग की है सांसद और विधायक कभी भी मुंह फेर कर भी कबीर विज्ञान आश्रम की तरफ नहीं देखे हैं
यदि सांसद विधायक चाहे तो 15 दिन के अंदर 200 मीटर सड़क बनवा सकते है लेकिन इनकी कोई रूचि विकास सम्बंधित हमारे आश्रम पर नहीं है इसलिए जिलाधिकारी जौनपुर से उन्होंने मांग की है
आशा है जिलाधिकारी जौनपुर इन कबीर अनुयायियों की मांग अवश्य पूरी करेंगे आश्रम स्थल तक आने वाली वरूणा नदी पर बने पीपा पुल की मरम्मत करने वाला भी जौनपुर, भदोही सासन नहीं है
और आश्रम स्थल में सांसद और विधायक ने कभी भी एक हैंड पाइप और सौरलाइट नहीं दिया है ।
अतःजिलाधिकारी जौनपुर से आशा है कि कबीर विज्ञान आश्रम आचार्य गद्दी बढ़ैया धाम को पर्यटन स्थल के रूप में पूरे उत्तर प्रदेश में भी विकसित करेंगे।