जौनपुर।कम्पोजिट विद्यालय मथुरापुर में शिक्षा चौपाल का आयोजन
जौनपुर।कम्पोजिट विद्यालय मथुरापुर में शिक्षा चौपाल का आयोजन
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर — कम्पोजिट विद्यालय मथुरापुर में गुरुवार को शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रत्येक माह तीन शिक्षा चौपाल का आयोजन ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के नेतृत्व में किए जाने का निर्देश है। खण्ड शिक्षा अधिकारी रमाकांत सिंह की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने चौपाल में शासन के द्वारा चलाए जा रहे सभी योजनाओं की जानकारी ग्रामवासीयों को दिया। उन्होंने कहा कि आप सभी डीबीटी की धनराशि का सदुपयोग करे। बच्चों को समय से गणवेश,जूता ,मोजा, बैग और स्टेशनरी खरीदकर बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजें। कान्वेंट स्कूल से बेहतर शिक्षा आपके बच्चों को मिलेगा।
इस अवसर पर ए आर पी रूद्रसेन सिंह,विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य ,ग्राम प्रधान आदि सहित सैकड़ों की संख्या में अभिभावक मौजूद रहे ।