कसेरु स्तिथ हनुमान मंदिर पर दो दिवसीय विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ
जौनपुर जनपद के सुरेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कसेरू स्थित महावीर हनुमान मंदिर परिसर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर दो दिवसीय विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। इस पारंपरिक दंगल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों से आए नामचीन पुरुष व महिला पहलवानों ने अखाड़े में उतरकर अपनी ताकत और कौशल का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता को देखने के लिए क्षेत्र सहित आसपास के जनपदों से हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचे, जिससे पूरा मंदिर परिसर और अखाड़ा क्षेत्र मेले जैसा नजर आया। दर्शकों में कुश्ती को लेकर खासा उत्साह देखा गया और हर मुकाबले पर तालियों व जयकारों की गूंज सुनाई दी।

इस अवसर पर मड़ियाहूं विधायक डॉ. आर. के. पटेल भी दंगल स्थल पर पहुंचे और पहलवानों का उत्साहवर्धन किया। उनके साथ क्षेत्र के कई गणमान्य लोग, जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। विधायक ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे पारंपरिक खेल आयोजन हमारी संस्कृति और युवा पीढ़ी को खेलों से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
दो दिवसीय इस विराट दंगल प्रतियोगिता ने क्षेत्र में उत्सव का माहौल बना दिया है और ग्रामीण खेल संस्कृति को नई ऊर्जा प्रदान की है।


