जौनपुर।कार बाइक की टक्कर में छः घायल
कार बाइक की टक्कर में छः घायल।
बरसठी, जौनपुर। थाना क्षेत्र के चतुर्भुजपुर गांव के मेन सड़क पर कार और बाइक की टक्कर में छः लोग घायल हो गये।घायलावस्था में सभी को इलाज के लिये भेज दिया गया।
गांव के साधन समिति के सामने परियत से निगोह कार जा रही थी उसी दिशा में बाइक भी जा रही थी।
अनियंत्रित कार बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मारते हुये सड़क के नीचे आम के बगीचे में पेड़ से टकरा गई। कार में सवार कुंदन दुबे योगेश दुबे निवासी चतुर्भुजपुर, शेखर सोनकर परियत और कार स्वामी काजू पाठक बुरी तरह घायल हो गये।
बाइक सवार अनुराग और बबऊ विश्वकर्मा भी घायल हो गये। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुचकर इलाज के लिये स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। सभी की हालत दयनीय स्थिति में है।